सामने आया ChatGPT का दुष्प्रभाव, हॉलीवुड एक्ट्रेस Scarlett Johansson बनीं शिकार, जानें पूरा मामला

Scarlett johansson
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 21 2024 8:03PM

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन ने ChatGPT पर गुस्सा निकाला है। दरअसल, स्कारलेट हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, वह फोर्ब्स सेलिब्रिटी 100 की सूची में कई बार शामिल हो चुकी हैं। स्कारलेट बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री में से एक हैं।

टेक्नोलॉजी आए दिन नए-नए आयाम लिख रही है। तो साथ ही इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन ने ChatGPT पर गुस्सा निकाला है। दरअसल, स्कारलेट हॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, वह फोर्ब्स सेलिब्रिटी 100 की सूची में कई बार शामिल हो चुकी हैं। स्कारलेट बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री में से एक हैं। अब जो जानकारी स्कारलेट जोहानसन के बारे में सामने आई है वह ये है कि अभिनेत्री ने OpenAI के चैटबॉट ChatGPT-40 के लिए अपनी आवाज देने से साफ मना कर दिया था। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ने कहा है कि उन्हें इस बात से बेहद हैरानी, गुस्सा और विश्वास नहीं हो पा रहा है। कंपनी ने एक ऐसी आवाज का इस्तेमाल किया जो उनकी आवाज से मिलती जुलती है। अभिनेत्री स्कारलेट ने ये भी कहा है कि उन्होंने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनआई के चैटबॉट चैटजीपीटी-40 के लिए अपनी आवाज देने से साफ इनकार कर दिया था। क्योंकि कंपनी ने एक ऐसी आवाज का इस्तेमाल किया है, जो उनकी आवाज से बिल्कुल ही मिलती जुलती है। स्कारलेट ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने वकीलों से कंपनी को जीपीटी-40 चैटबॉट की आवाज स्काई की आवाज को हटाने के लिए कहा है।

वहीं स्कारलेट ने आगे कहा कि, पिछले सितंबर को मुझे सैम ऑल्टमैन का ऑफर आया था। वह मुझे नई चैटजीपीटी 4.0 की नई आवाज बनाना चाहते थे। उनको लगता था कि मेरी आवाज से दोनों कंपनियों के बीच की दूरियां कम हो जाएंगी। साथ ही लोगों को मेरी आवाज आऱामदायक महसूस कराएगी। 

स्कारलेट ने जब चैटजीपीटी 4.0 का ऑफर ठुकरा दिया था, उसके बाद उन्होंने डेमो सुना था कि, जब मैंने इसका डेमो सुना तो मैं बहुत हैरान, गुस्से में थी। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मिस्टर ऑल्टमैन ने ऐसी आवाज इस्तेमाल की जो मेरी आवाज से मिलती थी। इस आवाज को सुनकर मेरे सबसे करीबी दोस्त और न्यूज रिपोर्ट करने वाले भी फर्क नहीं बता पाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़