Telegram का मोनोटाइजेशन लॉन्च हुआ, अब टेलीग्राम चैनल से की जाएगी कमाई

Telegram monetization
Unsplash

टेलीग्राम यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टेलीग्राम से अब आप मोटी कमाई कर सकते हैं। कंपनी के अधिकारियों ने इस बात की घोषणा कर दी है। क्या पूरा प्लान आइए आपको बताते हैं।कंपनी एड रेवेन्यू चैनल के ऑनर के साथ शेयर करने की प्लानिंग की है। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

क्या आप भी टेलीग्राम का यूज करते हैं तो यह बड़ी खबर आपके लिए है। अगर आप भी टेलीग्राम चैनल के लिए मालिक हैं तो यह खुशखबरी आपके लिए है। जी हा! अब टेलीग्राम से आपकी मोटी कमाई हो सकती है। कंपनी के अधिकारियों ने इस बात की घोषणा की है। कंपनी एड रेवेन्यू चैनल के ऑनर के साथ शेयर करने की प्लानिंग की है। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं।

ब्लॉकचेन में होगी कमाई

रिपार्ट के अनुसार, Telegram के चैनल के मालिकों की कमाई अब विज्ञापन से होगी। बता दें कि, कंपनी उनके विज्ञापन से होने वाली कमाई का लगभग 50 फीसदी हिस्सा शेयर करेगी। Telegram ने इसका नाम रिवॉर्ड दिया है और यह रिवॉर्ड Toncoin की तरफ से TON ब्लॉकचेन के रुप में मिलेगी। इसकी शुरुआत 1 मार्च 2024 से शुरु हो चुकी है।

टेलीग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल का व्यूज 1  ट्रिलियन तक पहुंचा

टेलीग्राम पर प्रसारण चैनल मासिक रूप से 1 ट्रिलियन व्यूज उत्पन्न कर रहा हैं। वर्तमान में, इनमें से केवल 10% दृश्यों का मोनोटाइज टेलीग्राम विज्ञापनों से किया जाता है। Telegram ने मार्च 2024 सभी तरह के एड को विज्ञापनदाताओं के लिए लॉन्च कर दिया गया है। यह विज्ञापन सभी 100 नए देशों में लॉन्च हुआ है। यह घोषणा टेलीग्राम के सीईओ पावेल दुरोव ने की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़