7 अक्टूबर को Realme के इस इवेंट में लांच होने जा रहे हैं बेहतरीन प्रोडक्ट्स, जानिए क्या होगा खास?

realme oct7 event
शुभम यादव । Oct 5 2020 7:09PM

8GB रैम और 128GB रोम के साथ आने वाला रियल मी 7i रियल मी के इस इवेंट में लॉन्च होने जा रहा है जिसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 662 होगा। साढ़े 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ मिलने वाला यह फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा, जिसके साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में 7 अक्टूबर को एक इवेंट ऑर्गेनाइज किया है, जिसमें कई तरह के प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी की गई है। भारत में आयोजित होने जा रहे इस इवेंट में कई तरह के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग होगी, जिसका इंतजार भारत के उन सभी कस्टमर्स को है, जो रियलमी को अपनी पहली पसंद मानते हैं।

इसे भी पढ़ें: यह हैं 15 हजार के अंदर आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन...

7 अक्टूबर को रियलमी अपने इवेंट में जिन-जिन प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रहा हैं उनके बारे में विस्तार से तो जानेंगे ही लेकिन इसके पहले यह जानना जरूरी है कि कौन-से बेहतरीन प्रोडक्ट्स लांच होंगे।

Realme 7i

8GB रैम और 128GB रोम के साथ आने वाला रियल मी 7i रियल मी के इस इवेंट में लॉन्च होने जा रहा है जिसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 662 होगा। साढ़े 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ मिलने वाला यह फोन 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा, जिसके साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा। 5000mAh की शानदार बैटरी के साथ मिलने वाला है फोन लांग लास्टिंग पावरफुल बैटरी लाइफ वाला होगा।

Realme N1 Sonic Electric Toothbrush

प्रत्येक दिन बेहतर सफाई के उद्देश्य से रियल मी ने इलेक्ट्रिक टूथब्रश लॉन्च करने का मन बनाया है जो 7 अक्टूबर के इवेंट में लांच किया जाएगा और उसके बाद से भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो पाएगा।

Realme Buds Air pro

एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन की क्षमता के साथ 94 एमएस सुपर लो लेटेंसी वाला Realme Air buds pro इस इंवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 35 db नॉइस कैंसिलेशन फीचर उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: Redmi 9A का 6 जीबी रैम वैरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme Buds Wireless pro

रियल मी वायरलेस प्रो बड्स एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ एलडीएसी हाई रेसियो ऑडियो वाला होगा जो 7 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे रियल मी के इवेंट में लॉन्च होने जा रहा है।

Realme selfie Tripod 

रियल मी अपना खुद का सेल्फी ट्राइपॉड लॉन्च करने जा रहा है जिसे वीडियो बनाने और फोटो क्लिक करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। बेहतरीन क्वालिटी वाला और पकड़ बनाने वाला रियल मी सेल्फी ट्राइपॉड 7 अक्टूबर दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा।

Realme Smart SLED 4K TV

माना जा रहा है कि रियलमी के इस इवेंट में मेन प्रोडक्ट स्मार्ट SLED 4K होने वाला है। जिसपर सबकी नजर टिकी हुई है, क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत 70 हजार के करीब मानी जा रही है। लेकिन रियलमी आने वाले समय में टीवी कंपनियों को खासा टक्कर दे सकती है।

- शुभम यादव

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़