साल 2020 में यह रहे टॉप 5 मोबाइल एप्स

Mobile Apps

मोबाइल की दुनिया में पब जी एक बेहद पॉपुलर गेमिंग एप है और जब उसे भी भारत में प्रतिबंधित किया गया, तो प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर एक भारतीय कंपनी ने फौजी एप (FAU-G) लाने की घोषणा की। फौजी यानी फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स।

जैसा कि हम सबको पता है कि मोबाइल ऐप्स की दुनिया में रोज कुछ ना कुछ नया आविष्कार किया जा रहा है।

चूंकि मोबाइल आज के समय में सर्वाधिक यूजर फ्रेंडली माना जाता है, इसलिए कंपनियों का ध्यान इसकी ओर कहीं ज्यादा है। हर कोई ऐसे समय में चाहता है कि जल्द से जल्द एक बढ़िया मोबाइल एप बनाकर मोबाइल की दुनिया में एक प्रॉफिटेबल बिजनेस बनाया जाए।

ज़ाहिर तौर पर ढेर सारे यूजर्स के साथ ढेर सारे पैसे कमाने का गणित हर किसी को दिख रहा है। ऐसे में 2020 भी इससे अछूता नहीं रहा।

इसे भी पढ़ें: रीयलमी वॉच एस की पहली सेल शुरू, जानिये कीमत व फीचर्स

आइए जानते हैं कौन से वह एप्लीकेशंस थे, जिन्होंने 2020 में तहलका मचाया...

मितरों एप (Mitron- India's Original Short Video App | Indian)

जी हां! चीन के साथ सीमा विवाद के बीच भारत सरकार ने कई सारे चीनी एप्लीकेशन को भारत में प्रतिबंधित कर दिया। ऐसे में पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप टिक टॉक भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया।

निश्चित रूप से यह बेहद तेजी से पॉपुलर होने वाला ऐप था और इसकी पैरंट कंपनी बाईट डांस ने खूब कोशिश की कि भारत में उस पर से प्रतिबंध हटाया जाए, पर ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में भारत में मितरों नामक मोबाइल एप लांच हुआ, जो सबसे तेज गति से अधिक डाउनलोड होने का रिकॉर्ड बना गया। यहाँ भी टिक टॉक की तरह शार्ट वीडियो के ऑप्शन हैं, जिस पर छोटे वीडियो बनाकर लोग मनोरंजन कर सकते हैं।

डॉल्बी ऑन (Dolby On: Record Audio & Music)

म्यूजिक रिकार्ड करना, वीडियो बनाना आज के समय में आम बात हो गई है। लोगबाग़ वीडियो ऑडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करते हैं। बल्कि यूं कहा जाए कि तमाम सोशल मीडिया इसी पर चलते हैं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी!

पर कई बार देखा गया है कि ऑडियो, म्यूजिक की क्वालिटी रिकॉर्डिंग में खराब हो जाती है। ऐसे में बेस्ट रिकॉर्डिंग और बेस्ट फील के लिए डॉल्बी ऑन एप्लीकेशन लॉन्च हुआ है। आप इसे इंस्टॉल कीजिए और फिर आप किसी दूसरे ऐप का इस्तेमाल शायद नहीं करें और इसका कारण यही है कि इसमें बेहतरीन क्वालिटी की ऑडियो, म्यूजिक आपको मिलती है।

इसे भी पढ़ें: जियो के ऐसे प्लान जहां प्रत्येक दिन 3GB डाटा मिलता है

एक्शन ब्लॉक्स (Action Blocks)

गूगल द्वारा 2020 में लांच किया गया यह एक बेहद उपयोगी ऐप है। अक्सर हम अपने रूटीन को सिड्यूल करने के लिए विभिन्न तरह की कोशिशें करते रहते हैं और यह ऐप उसमें मददगार है। आप किसी भी कार्य की टू डू लिस्ट तैयार कर लें और फिर उसे होम स्क्रीन पर ब्लॉक के रूप में इंसर्ट कर सकते हैं। इसमें कोई भी काम हो सकता है, जैसे यूट्यूब देखने से लेकर, किसी फ्रेंड को कॉल करना या फिर किसी खास मीटिंग में जाना इत्यादि।

फौजी ऐप (FAU-G: Fearless and United Guards)

मोबाइल की दुनिया में पब जी एक बेहद पॉपुलर गेमिंग एप है और जब उसे भी भारत में प्रतिबंधित किया गया, तो प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार के साथ मिलकर एक भारतीय कंपनी ने फौजी एप (FAU-G) लाने की घोषणा की। फौजी यानी फीयरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स।

यह एप जल्द ही लांच होने वाला है और इसकी अच्छी खासी प्री-रजिस्ट्रेशन आ चुकी है। माना जा रहा है कि यह ऐप भी रिकॉर्ड तोड़ देगा।

गूगल पिक्सल बड्स (Google Pixel Buds)

गूगल इयरबड्स से कनेक्टिविटी के लिए और गूगल असिस्टेंट इत्यादि से आप को जोड़े रखने के लिए गूगल ने यह ऐप 2020 में लॉन्च किया है। आम तौर पर गूगल के प्रत्येक प्रोडक्ट की अपनी खासियत होती है और यह एप्लीकेशन भी इसी दिशा में एक कदम है। नोटिफिकेशन से लेकर बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ आपको ना केवल कनेक्टिविटी में बनाए रखेगा बल्कि बैटरी की चार्जिंग स्टेटस भी आपके कानों को बताता रहेगा।

- मिथिलेश कुमार सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़