इन ऐप की मदद से कर सकते हैं CTET की तैयारी, मिल सकती है सफलता

CTET Exam
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 14 2023 8:05PM

CTET देश में शिक्षक की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सबसे ज्यादा मांग वाली परीक्षा है। ये केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी की CTET देश में शिक्षक की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सबसे ज्यादा मांग वाली परीक्षा है। ये केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। बता दें कि, इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के स्कूलों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्कूलों में शिक्षक के तौर पर नौकरी के लिए योग्य माना जाता है। 

CTET की परीक्षा कठिन होती है। इसलिए तैयारी के लिए हमने कोई टॉप ऐप्स बताईं हैं। भारत में CTET सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए Gradeup सबसे अच्छे और सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में से एक हैं। 

GradeUp

परीक्षा की तैयारी करने में मदद करने केलिए Gradeup एक फ्री मोबाइल ऐप भी प्रदान करता है। ग्रेडअप ऐप कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए कई चीजें प्रदान करता है। जिसमें ऑनलाउन मॉक टेस्ट, पिछले प्रश्न साल के प्रश्नपत्र, लाइव क्लासेस, प्रदर्शन एनालिसिस रिपोर्ट जैसे शामिल हैं। 

Adda 247 

Adda 247 देश के सरकारी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के बीच एक लोकप्रिय ऐप है। ये CTET सहित कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए अंग्रेजी और हिन्दी दोनों में स्टडी मटेरियल प्रदान करता है। 

Youth4Work 

Youth4Work देश का एक प्रमुख ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल है। जो CTET उम्मीदवारों के लिए एक CTET की तैयारी के लिए गाइड करता है। इसमें सैंपल पेपर, अनुभाग और विषय अनुसार टेस्ट, रिपोर्ट, टेस्ट सीरीज, टेस्ट पेपर जैसी चीजें मुहैया कराता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़