अब LED बल्ब से चलेगा इंटरनेट! जानें ऐसी खास तकनीक के बारे में

LIFI and how it is different from wifi T
प्रतिरूप फोटो
Creative commons
Kusum । Aug 17 2023 8:22PM

मार्केट में अभी तक वाई-फाई ही अकेला था लेकिन जल्द ही इसका कॉम्पेटीटर Li-Fi मार्केट में पेश किया जा सकता है।

आज के समय में Wi-fi बेहद जरूरी है। ऑफिस से लेकर घर और कॉलेज समेत पब्लिक स्पेस तक वाई-फाई दुनिया की रीढ़ की हड्डी है। इसने पूरी तरह से इंटरनेट के एक्सेस को बदलकर रख दिया है। मार्केट में अभी तक वाई-फाई ही अकेला था लेकिन जल्द ही इसका कॉम्पेटीटर Li-Fi मार्केट में पेश किया जा सकता है। IEEE ने हाल ही में एक नया वायरलेस स्टैंडर्ड को अप्रूव किया है जिसे IEEE 802.11bb या Li-fi कहा जाता है। ये आरएफ वेब्स की जगह ये लाइट का इस्तेमाल कर इंटरनेट उपलब्ध कराता है। 

तो आइए जानते हैं Li-Fi और Wi-Fi में क्या अंतर है?

 

Li-Fi एक ऐसी तकनीक है जो लाइट का इस्तेमाल कर इंटरनेट उपलब्ध कराती है। ये वाई-फाई की तरह रेडियो फ्रीक्वेंसी इस्तेमाल नहीं करती है।  Li-Fi का पूरा नाम Light Fidelity है। ये वाई-फाई की तरह ही वायरलेस तरीके से किसी भी डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट करने की क्षमता रखती है। इसका डाटा ट्रांसमिट लाइट द्वारा ही किया जाता है। इसमें राउटर का काम LED बल्ब करता है। 

Li-Fi  और Wi-Fi कैसे अलग

इसकी वेबलेंथ 800nm ms 1000nm के बीच ऑपरेट की जाती है। वहीं, ये 10Mbps और 9.6Gbs के बीच स्पीड उपलब्ध कराता है। वहीं, अगर वाई-फाई 120 मिमी और 60 मिमी के बीच वेबलेंथ ऑपरेट करता है। वाई-फाई 6 की बात करें तो ये  Li-Fi की तरह 9.6 जीबीपीएस की स्पीड उपलब्ध कराता है। वहीं दूसरी तरफ वाई-फाई 7.46 जीबीपीएस तक टॉप स्पीड उपलब्ध कराता है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि,  Li-Fi इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। 

Li-Fi से लाभ 

Li-Fi को डिप्लॉय करना आसान है क्योंकि, इसके लिए मौजूदा चिप्स में न्यूनतम मॉडिफिकेशन की जरूरत पड़ती है। ये इसे किफायती बनाती है। साथ ही मौजूद डिवाइस में ज्यादा फंक्शन भी जोड़ती है। इसके लिए किसी स्पेशल राउटर की जरूरत नहीं होती है। इसे LED,लेजर डियॉड और सिलिकॉन फोटोडियॉड के जरिए डिप्लॉय किया जाता है।  Li-Fi में किसी भी तरह की हैकिंग की पेरशानी भी काफी हद तक खत्म होती है। इस तकनीक का इस्तेमाल समुद्रों के नीचे किया जा सकता था क्योंकि लाइट पानी के जरिए भी ट्रैवल कर सकती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़