Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

OpenAi gpt 4o
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 16 2024 8:17PM

ओपनएआई ने दावा किया है कि नए मॉडल के साथ ChatGPT पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गया है। इस इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। बता दें कि, अभी तक GPT-4 ओपनएआई का सबसे एडवांस्ड LLM था जो सिर्फ पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध था। हालांकि, GPT-4o को कोई भी फ्री इस्तेमाल कर सकता है।

Open AI ने हाल ही में अपना लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल GPT-4o लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि ये अब तक का सबसे फास्ट और पावरफुल AI मॉडल है। ओपनएआई ने दावा किया है कि नए मॉडल के साथ ChatGPT पहले से ज्यादा स्मार्ट हो गया है। इस इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। बता दें कि, अभी तक GPT-4 ओपनएआई का सबसे एडवांस्ड LLM था जो सिर्फ पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध था। हालांकि, GPT-4o को कोई भी फ्री इस्तेमाल कर सकता है। 

GPT-4o में O का मतलब Omni से है यानी हर तरह की बातचीत को समझने की क्षमता। इस AI मॉडल को एक क्रान्तिकारी AI मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इस खासतौर पर मानव और इंसान के बीच बेहतर बातचीत करने के इरादे से विकसित किया गया है। नए जीपीटी-4o के जरिए यूजर्स टेक्स्ट, ऑडियो और इमेज को एख साथ इनपुट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं और एआई मॉडल उन्हें उसी फॉर्मेट में जवाब देता है। इस फीचर के चलते ही GPT-4o  एक मल्टीमॉडल AI मॉडल है जो पिछली जेनरेशन के मॉडल की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड है। 

नए मॉडल के बारे में जानकारी देते हुए OpenAI CTO मीरा मुराती ने कहा कि ऐसा पहली बार है जब OpenAI ने इसे आसानी से इस्तेमाल करने के लिए इतना बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। 

लाइव डेमों को देखें तो ऐसा लगता है कि चैटजीपीटी को एक डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर बदलकर GPT-4o बना दिया गया है। जो कई अलग-अलग किस्म के काम कर सकता है। रियल-टाइम ट्रांसलेशन से लेकर किसी यूजर के चेहरे को पढ़ने तक और रियल टाइम बोली जाने वाली बातों तक, ये नया मॉडल काफी एडवांस्ड है। 

GPT-4o टेक्स्ट और विजन यानी यूजर्स द्वारा अपलोड किए जाने वाले स्क्रीनशॉट, फोटोज, डॉक्युमेंट्स या चार्च देखकर, उनके बारे में जानकारी दे सकता है। OpenAI ने बताया कि चैटजीपीटी के नए अपडेटेड वर्जन में मेमोरी क्षमता को भी अपडेट किया गया है और ये यूजर्स की पिछली बातचीत को याद रखेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़