WhatsApp ग्रुप्स में मजा होगा दोगुना, आ गया नया वॉइस चैट फीचर

WhatsApp
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 14 2023 7:52PM

मैसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp में नया वॉइस चैट फीचर बड़े ग्रुप्स के लिए शामिल किया गया है। इस फीचर के साथ ग्रुप मेंबर्स को चैटिंग के दौरान ही अपनी बातें कहने का ऑप्शन मिल जाएगा और वे इस दौरान चैटिंग भी जारी रख सकते हैं।

मेटा की ओनरशिप वाले मैसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp में नया वॉइस चैट फीचर बड़े ग्रुप्स के लिए शामिल किया गया है। इस फीचर के साथ ग्रुप मेंबर्स को चैटिंग के दौरान ही अपनी बातें कहने का ऑप्शन मिल जाएगा और वे इस दौरान चैटिंग भी जारी रख सकते हैं। इस तरह अपनी बात कहने के लिए ग्रुप कॉल नहीं करनी पड़ेगी। 

ढेरों मेंबर्स वाले ग्रुप में अपनी बात कहने के लिए अब तक पार्टिसिपेंट्स को ग्रुप कॉल करना पड़ता था। नए फीचर के साथ कोई पार्टिसिपेंट जब वॉइस चैट शुरू करेगा तो बाकी मेंबर्स के लिए फोन रिंग होने के बजाय उन्हें पुश नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। इस नोटिफिकेशन पर टैप करने पर चैट विंडो ओपन होगी और वॉइस चैट में कही जा रहीं बातें सुनाई देंगी। 

किसी ग्रुप में वाइस चैट जारी होने की स्थिति में चैट विंडो में एक बबल दिखाया जाएगा। मेंबर्स चाहें तो इस बबल पर टैप करते हुए वॉइस चैट का हिस्सा बन सकेंगे। वहीं विकल्प के तौर पर वे चैट विंडो में टेक्स्ट भी टाइप कर सकते हैं। इस तरह एकसाथ कई लोगों  के बोलने और उससे होने वाले शोर से मुक्ति मिल जाएगी। 

फिलहाल, वॉट्सऐप वॉइस कॉल पर अभी ज्यादा 32 मेंबर्स ही जुड़ सकते हैं। इस तरह नए फीचर के साथ ज्यादा मेंबर्स आपस में वॉइस पर बात कर सकेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़