WhatsApp लेकर आया है कमाल का फीचर, जिससे चाहें छिपा सकते हैं DP, जानें पूरी डिटेल्स
मेटा स्वामित्व व्हाट्सएप की तरफ से नए फीचर्स आते रहते हैं। अगर आप इन्हें फॉलों करें तो आपकी काफी मदद मिलेगी। व्हाट्सएप के नए फीचर्स में अब आप चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से कैस डीपी छिपा सकते हैं। आइए जानते हैं WhatsApp पर DP को कैसे Hide कर सकते।
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लेकर आता रहता है। आज हम इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह फीचर आपके व्हाट्सएप की प्राइवेसी के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। इस फीचर की मदद से आप अपनी व्हाट्सएप डीपी को आसानी से लोगों से Hide कर सकते हैं और आपको कुछ अलग से करने की जरुरत भी नहीं है। ये फीचर कमाल का है और यूजर्स को खूब पसंद भी आ रहा है। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में-
WhatsApp पर DP को कैसे Hide कर सकते
- सबसे पहले आप अपने में व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलें।
- स्क्रीन के ऊपर दाहिने कोने में तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स विकल्प चुनें।
- सेटिंग्स में जानें के बाद , Account विकल्प पर टैप करें।
- प्रोफाइल सेटिंग्स में Profile Photo विकल्प पर टैप करें।
- Profile Photo विकल्प पर टैप करने के बाद, आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे-
Everyone, My Contacts और My Contacts Except...तीसरा विकल्प My Contacts Except चुनें।
- इस के बाद आप उन कॉन्टैक्ट्स को चुन सकते हैं जिनसे आप अपनी डीपी छुपाना चाहते हैं। उन सभी संपर्कों पर टिक करें और ऊपर दाहिने कोने में टिक मार्क पर टैप कर दें।
- कॉन्टैक्ट्स जो आपने चुनें हैं उनका चयन करने के बाद, आपकी सेटिंग्स अपने आप सेव हो जाएंगी और सिलेक्टेड कॉन्टैक्ट आपकी डीपी नहीं देख पाएंगे।
व्हाट्सएप का नया फीचर्स
यह फीचर आपको चुनिंदा कॉन्टैक्स से अपनी डीपी सुरक्षित कर सकते हैं। ये फीचर काफी कमाल का साबित होता है और यूजर्स को पसंद भी आता है। आप भी इसका यूज कर सकते हैं।
अन्य न्यूज़