WhatsApp ले कर आया है नया फीचर, बदल देगा आपके फोटो, वीडियो भेजने का अनुभव

whatsapp
Creative Commons licenses

सच बात तो यह है कि व्हाट्सएप पर न केवल मैसेजिंग होती है, बल्कि फोटो से लेकर वीडियो तक शेयर किए जाने लगे हैं। चाहे घर में कोई इवेंट हो या ऑफिस का कोई इवेंट हो यकीन मानिए लोग फोटो और वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से ही शेयर करते हैं।

व्हाट्सएप आजकल हर किसी की जिंदगी में गहरे तक समाया हुआ है। आप चाहे ऑफिशियल वर्क करें, चाहे आप पर्सनल वर्क करें, व्हाट्सएप तो उसमें रहेगा ही! बल्कि एप्लीकेशंस की दुनिया में व्हाट्सएप पर संभवत आपका सर्वाधिक समय व्यतीत होता होगा और इसका कारण बड़ा साफ है। 

आज के समय में लोग व्हाट्सएप्प के जरिए ही एक दूसरे से कनेक्शन में बने रहते हैं। सच बात तो यह है कि व्हाट्सएप पर न केवल मैसेजिंग होती है, बल्कि फोटो से लेकर वीडियो तक शेयर किए जाने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें: जानिए आधार कार्ड में कितनी बार ही बदल सकते हैं नाम, जन्‍मतिथि और एड्रेस

चाहे घर में कोई इवेंट हो या ऑफिस का कोई इवेंट हो यकीन मानिए लोग फोटो और वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से ही शेयर करते हैं। 

परंतु अब तक दिक्कत यह होती थी कि, जब भी आप व्हाट्सएप पर फोटो या वीडियो शेयर करते थे उसका लोएस्ट वर्जन ऑटोमेटिकली भेज पाते थे। मतलब कि एचडी क्वालिटी की फोटो वीडियो नहीं अपलोड हो पाती थी। हालांकि आप अलग से एचडी पर सेलेक्ट करके उसे अवश्य भेज सकते थे, लेकिन अब यह प्रॉब्लम हल होने वाली है। अब बायडिफॉल्ट ही आप एचडी क्वालिटीकी फोटो व्हाट्सएप के जरिए भेज सकते हैं। 

तमाम टेक्नोलॉजी कम्पनियाँ अलग-अलग समय-समय पर अपडेट पर कार्य करती रहती हैं और व्हाट्सएप तो इस मामले में कहीं आगे है। व्हाट्सएप पर एक नया फीचर जारी किया जा रहा है और इस फीचर के आने के बाद आप आसानी से एचडी क्वालिटी की फोटो और वीडियो डिफ़ॉल्ट रूप से शेयर कर पाएंगे। 

इसके बारे में जानते हैं

नई अपडेट के अनुसार व्हाट्सएप के बीटा संस्करण में स्टोरेज सेटिंग में एक नया ऑप्शन नजर आता है जो डिफॉल्ट मीडिया अपलोड क्वालिटी सेट करने की अनुमति देता है। मतलब की अलग-अलग फाइल के लिए आपको सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अपडेट में मीडिया क्वालिटी का फीचर मौजूद रहता है। 

हालांकि अभी भी व्हाट्सएप में एचडी फोटो आप आसानी से भेज सकते हैं उसके लिए आपको कुछ स्टेप जरूर फॉलो करने पड़ेंगे। 

सबसे पहले कैमरा आइकॉन पर क्लिक करके संबंधित फोटो सिलेक्ट कर सकते हैं और सबसे ऊपर आपको एचडी का ऑप्शन दिखेगा और वहां पर क्लिक करते ही आपकी इमेज एचडी में अपलोड हो जाएगी। 

अगर अलग-अलग फोटो के लिए आप एचडी ऑप्शन क्लिक नहीं करते हैं तो डिफॉल्ट में वह इमेज सेंड हो जाती है। 

कुछ समय तक आप इस ऑप्शन से काम चला लीजिए बाकी अगर आप एचडी क्वालिटी की फोटो रेगुलर भेजना या रिसीव करना चाहते हैं तो आने वाला अपडेट आपके लिए निश्चित रूप से मददगार होगा।

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़