Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की गंभीर चेतावनी

 Xiaomi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 4 2025 7:23PM

सरकारी एजेंसी CERT-In के बुलेटिन में कहा गया है कि सुरक्षा खामी के कारण साइबर अपराधी शाओमी डिवाइस को हैकर कर सकते हैं। वे आपके फोन या अन्य डिवाइस पर मौजूद पर्सनल डेटा तक पहुंच सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं।

Xiaomi और Redmi यूजर्स के लिए सरकार ने गंभीर चेतावनी जारी की है।  Xiaomi और Redmi के प्रोडक्ट से मतलब स्मार्टफोन, टीवी, टैबलेट और लैपटॉप से है। सरकारी एजेंसी CERT-In के बुलेटिन में कहा गया है कि सुरक्षा खामी के कारम साइबर अपराधी शाओमी डिवाइस को हैकर कर सकते हैं। वे आपके फोन या अन्य डिवाइस पर मौजूद पर्सनल डेटा तक पहुंच सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं। 

दरअसल, सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को शाओमी के Mi Connect Service ऐप में एक गंभीर बग का पता चला है। इस खामी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके डिवाइस पर कब्जा जमा सकते हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक, Mi Connect Service ऐप में वेरिफिकेशन के समय बड़ी खामी पाई गई। इस खामी के कारण साइबर हैकर्स सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को आसानी से बायपास कर सकते हैं। वेरिफिकेशन से मतलब जब आप ऐप में लॉगिन करते हैं तो उस समय ऐप में बग मिला है। 

इसकी मदद से प्रोडक्ट से जुड़ी तमाम सर्विस के लिए कंपनी के कस्टमर केयरसे कनेक्ट किया जा सकता है। फोन पर एक्सपर्ट से बात की जा सकती है और घर पर विजिट के लिए अनुरोध भी किया जा सकता है। आपके सभी शाओमी प्रोडक्ट की सर्विस हिस्ट्री भी यहीं से चेक होती है। वारंटी क्ले प्रोसेस के लिए भी Mi Connect Service ऐप बहुत जरूरी है। 

अगर शाओमी डिवाइस में Mi Connect ऐप का वर्जन 3.1895.10 या उससे पहले का है, तो आपको विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है। पहली फुरसत में अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कीजिए। लॉगआउट करके दोबारा से लॉगिन कीजिए। कंपनी iOS ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के लिए इसका अपडेटेड वर्जन जारी कर चुकी है। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़