Xiaomi ने लॉन्च किया गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark
गेमिंग स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए श्याओमी ने बाजार में अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 8 जीबी रैम दी गई है। आइए जानते हैं इस फोन की खासियतों के बारे में-
गेमिंग स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए श्याओमी ने अपना पहला गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। श्याओमी के इस गेमिंग स्मार्टफोन का नाम ब्लैक शार्क है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें आप जितना देर चाहे उतना देर गेम खेल सकते हैं और ये जल्दी गरम नहीं होता है। इस फोन को कूल रखने के लिए इसमें लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इस फोन को बनाने के लिए श्याओमी ने ब्लैक शार्क टेक्नोलॉजी में निवेश भी किया है।
श्याओमी ब्लैक शार्क के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स:
-यह स्मार्टफोन 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है।
-दमदार परफार्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एड्रेनो 630 जीपीयू भी दिया गया है।
-इस फ़ोन में ऐसा माइक दिया गया है जिसकी मदद से आप गेम खेलते समय बिना रुके वॉयस कॉल सुन पाएंगे।
-ब्लैक शार्क में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें एक कैमरा 20 मेगपिक्सल और दूसरा 12 मेगपिक्सल का है। इसके अलावा शानदार सेल्फी लेने के लिए इस फोन में 20 मेगपिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
-फोन में एंड्रॉइड ओरियो 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
-फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 की बैटरी दी गई है।
-इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट भी दिया गया है।
-कंपनी ने ब्लूटूथ 4.0 का सपोर्ट दिया है, जो गेमिंग कंट्रोलर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
-इस फ़ोन को एक्स शेप में बनाया गया है जिससे अच्छी ग्रिप मिल सके।
-ब्लैक शार्क में सबसे खास बात ये है कि आप इसमें ब्लैक शार्क का गेमपैड अटैच कर सकते हैं।
-गेमपैड में भी 340 एमएएच की बैटरी है और ये ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाता है।
श्याओमी ब्लैक शार्क के वर्जन और कीमत:
इस गेमिंग स्मार्टफोन को 2 वर्जन में लॉन्च किया गया है। पहला 6 जीबी रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज वर्जन जिसकी कीमत करीब 477 डॉलर (31,000 रुपए) है। दूसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वर्जन जिसकी कीमत करीब 557 डॉलर (36,205 रुपए) है। श्याओमी ब्लैक शार्क अभी अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च हुआ है और इसकी सेल 20 अप्रैल से शुरू होगी। ब्लैक शार्क के भारतीय बाजार में लॉन्च होने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
-अर्चित गुप्ता
अन्य न्यूज़