PUBG यूजर्स को बड़ा झटका, अब इस पर नहीं खेल पाएंगे गेम, जानें पूरी जानकारी

 PUBG
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 16 2025 7:31PM

Battleground ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा है कि, अब ये गेम प्लेस्टेशन 4 और Xbox One पर उपलब्ध नहीं रहेगा। डेवलप टीम ने बताया कि गेम को इस साल नवंबर से केलल नवीनतम कंसोल्स PlayStation 5 और Xbox Series X/S पर सपोर्ट मिलेगा।

बैटलग्राउंड्स ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा है कि, अब ये गेम प्लेस्टेशन 4 और Xbox One पर उपलब्ध नहीं रहेगा। डेवलप टीम ने बताया कि गेम को इस साल नवंबर से केलल नवीनतम कंसोल्स PlayStation 5 और Xbox Series X/S पर सपोर्ट मिलेगा। 

पबजी बैटलग्राउंड्स का PS4 और Xbox One पर सफर 13 नवंबर 2025 को खत्म हो जाएगा। लगभग सात साल पहले ये वर्जन लॉन्च हुआ था जब इसे PlayerUnknown's Battleground के नाम से जाना जाता था। वहीं, पबजी के PS5 और Xbox Series X वर्जन नवंबर 2020 में आए थे। 

डेवलपर्स के मुताबिक, पुराने कंसोल्स से नए कंसोल्स पर ट्रांजिक्शन करना बेहद जरूरी है। इसका मकसद है खिलाड़ियों को ज्यादा स्थिर और स्मूथ गेमप्ले अनुभव देना। भविष्य के अपडेट्स के साथ गेम को बेहतर बनाना। पुराने डिवाइस पर होने वाले क्रैश और परफॉर्मेंस इश्यूज को खत्म करना। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़