मार्च के महीने में दोस्तों के साथ भारत की इन खास जगहों का टूर करें, एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठाएं

travel with friends
प्रतिरूप फोटो
unspla

अगर आप भी मार्च के महीने में घूमने का प्लान बना रहें तो भारत की सबसे बेस्ट प्लेसेस है। पूर्व से लेकर दक्षिण तक इन जगहों पर टूर कर सकते है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे भारत की शानदार जगहें जिन्हें आप अपने घूमने का डेस्टिनेशन बना सकते हैं। तो बिना देर किए इन टॉप जगहों के बारें में बताते है।

मार्च का महीने में गर्मी कम होती है ऐसे में लोग घूमने का प्लान बनाते है। इस दौरान कई बच्चों के एग्जाम खत्म हो जाते है। वह अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं न कहीं घूमने जाते है। मार्च का महीना में न ठंड होती है और न ज्यादा गर्मी होती है। यह मौसम घूमने का सबसे बेस्ट होता है। पर्टनर के साथ घूमने के लिए यह समय काफी अच्छा है। वहीं, इस समय पूर्व से लेकर दक्षिण तक मौसम काफी कूल होता है। मार्च में दोस्तों के साथ घूमने का अलग ही मजा होता है। जब भी आप कही घूमने का प्लान बनाते हैं, तो ऐसी जगहों की तलाश करते हैं जहां मस्ती कर सके है, तो देर किस बात कि इस आर्टिकल में हम बताएंगे भारत की शानदार जगहें जिन्हें आप अपने घूमने का डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

ऋषिकेश

योग नगरी के नाम से फेमस ऋषिकेश उत्तराखंड का एक शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां पर जाना हर किसी का ड्रीम होता है। पहाड़ों का नजारा, झील, झरने, गंगा नदी और घने जंगल ऋषिकेश के आकर्षक केंद्र माना जाता है। यहां पर मस्ती और धमाल के लिए सबसे बढ़िया जगह है। इसी के साथ आप रिवर राफ्टिंग और ट्रेकिंग का बेहतरीन मजा उठा सकते हैं। ऋषिकेश में कैम्पिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

गोवा

गोवा भारत की ऐसी जगह जहां लोग बीच का मजा और वाटर एक्टिविटीज करने के लिए प्लान बनाते हैं। गोवा में सुनहरे समुद्र तटों के लिए पूरे विश्व भर में फेमस है। इसके अलावा शानदार पार्टियां और नाइटलाइफ के बीच आप दोस्तो के साथ यादगार वैकेशन मना सकते हैं। मस्ती और धमाल के लिए गोवा में दूधसागर जलप्रपात, अंजुना बीच, वागाटोर बीच और बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस जैसी खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जैसलमेर

जैसलमेर राजस्थान का प्रमुख शहर में से एक है, यहां एक लोकप्रिय पर्यटन भी स्थल है। थार रेगिस्तान की वजह से इसे गोल्डन शहर भी कहा जाता है। जैसलमेर राजस्थान का एक ऐसा शहर है, जहां आप अपने दोस्तों के साथ डेजर्ट सफारी का शानदार मजा लें सकते हैं। यहां पर आप ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं। जैसलमेर में आप जैसलमेर फोर्ट, गडीसर झील और पटवों की हवेली जैसी शानदार जगहों पर घूम सकते हैं। इसके साथ ही आप राजस्थानी कल्चर और नृत्य देख सकते हैं इसके साथ ही राजस्थानी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

हम्पी

अगर आप दक्षिण भारत का टूर करना चाहते हैं तो आप अपने दोस्तों के साथ मार्च के महीने में हम्पी घूमने का प्लान बना सकते हैं। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल आप मस्ती करने के लिए हम्पी जा सकते हैं। हम्पी शहर की नाइटलाइफ आपकी यात्रा में चार चांद लगा देगा। यहां पर स्थित पहाडियों और घाटियों का विशेष आकर्षक केंद्र है। हम्पी में विरुपाक्ष मंदिर, रानी का स्नानागार, मतंग हिल और लोटस महल जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़