तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए आज ही बुक करें IRCTC का यह टूर पैकेज, मिलेंगी सारी सुविधा

Tirupati Balaji
Common Creatives

अगर आप भी किसी धार्मिक यात्रा पर जाने को सोच रहे हैं। इसी पसंद का ख्याल रखते हुए आईआरसीटीसी ने देश के सबसे प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए शानदार पैकेज शुरु किया है। कम बजट के टूर पैकेज में ट्रेन से लेकर होटल, फूड, इंश्योरेंस और टिकट शामिल है, जाने पूरी डिटेल्स।

भारत में ज्यादातर लोग घूमने-फिरने के शौकीन होते है। जो न कहीं न कहीं जाने के लिए तैयार बैठे रहते हैं। अक्सर होता है कि ट्रिप के लिए खाने-पीने, रहने, घूमने जैसी व्यवस्था नहीं हो पाती तो कभी बजट कम पड़ जाता है। इन सभी बातों का ख्याल रखते हुए आईआरसीटीसी सस्ते बजट के टूर पैकेज लेकर आता है, जिसमें आपको सिर्फ कुछ पैसा देकर बुकिंग करानी है। भारत में ज्यादातर भारतीय पुण्य कमाने के लिए धार्मिक यात्राओं में दिलचस्पी होती है। ऐसे में हम आपको तिरुपति बालाजी के लिए सस्ते बजट का टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

टूर पैकेज की बेसिक डिटेल्स

आईआरसीटीसी ने तिरुपति बालाजी के लिए 4 रात और 3 दिनों की ट्रिप का प्लान की है। यह 29 मई को मुंबई से यात्रियों को लेकर पहले तिरुपति बालाजी के दर्शन कराते हुए कालाहस्ती भी ले जाएगी। यहां कालहस्ती मंदिर और पद्मावती मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।

ये सुविधाएं मिलेंगी

मुंबई से शुरु होने वाले इस टूर में यात्रियों के लिए आन-जाने की टिकट, तिरुपति में 1 रात का होटल स्टे, डिनर, नाश्ता, एसी व्हीकल से साइट सीन, बालाजी मंदिर के दर्शन पास, लोकल टूर गाइड और ट्रेवल इंश्योरेंस भी शामिल है।

टूर पैकेज की कीमत

IRCTC ने तिरुपति बालाजी की 3 दिन की ट्रिप के लिए एक यात्री को 9,050 से 12,100 रुपये का भुगतान करना होगा। डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 7,390 से 10,400 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए यात्री किराया 7,290 सै 10,300 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, आप इस यात्रा पर 5 से 11 साल के बच्चों को भी ले जा रहे हैं तो आपको 6,500 से 9,500 रुपये की बुकिंग करनी होगी।

यहां पर करें बुकिंग

अगर आप भी काफी समय से तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल बेवसाइट या डायरेक्ट लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WMR171 पर विजिट कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ईमेल आईडी marketingwz@irctc।com पर भी मेल कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़