Travel Tips: अंडमान के डिगलीपुर में उठाएं ट्रैकिंग और स्कूबा डाइविंग का लुत्फ, नेचर लवर के लिए जन्नत है यह जगह

Travel Tips
Creative Commons licenses

अंडमान के डिगलीपुर में ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर एक्सपीरियंस करना चाहिए। यहां पर आपको स्विमिंग से लेकर स्नार्कलिंग और डाइविंग तक का लुत्फ उठाना चाहिए।

अंडमान-निकोबार का नाम आते ही लोगों के दिमाग में रेत और समुद्र की छवि उभरकर आती है। लेकिन आप यहां पर बहुत सारी चीजें एक्सपीरियंस कर सकते हैं। आपको बता दें कि अंडमान का डिगलीपुर एक बहुत बड़ा एडवेंचर्स एम्यूजमेंट पार्क की तरह है, जो नेचर लवर को एक अलग दुनिया में होने का एहसास दिलाता है।

इसके अलावा डिगलीपुर में ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर एक्सपीरियंस करना चाहिए। यहां पर आपको स्विमिंग से लेकर स्नार्कलिंग और डाइविंग तक का लुत्फ उठाना चाहिए। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको डिगलीपुर में जरूर करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: Darjeeling Hill Station: मनमोहक वातावारण और खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है दार्जिलिंग

ट्रैकिंग

डिगलीपुर में ट्रैकिंग और ट्रेल हाइकिंग का आनंद ले सकते हैं। द्वीप के चारों ओर के जंगल के बीच इस एडवेंचर का अलग ही मजा होता है। आप यहां पर आराम से बैठकर इसकी सुंदरता को न सिर्फ अपने दिल बल्कि अपने कैमरे में भी कैद कर सकते हैं। इस आइलैंड की सबसे ऊंची चोटी सैडल पीक तक ट्रैकिंग कर सकते हैं।

स्कूबा डाइविंग

इसके अलावा डिगलीपुर में आप कई प्रकार की वाटर एक्टिविटीज कर सकते हैं। इन्हीं में से एक स्कूबा डाइविंग है। हांलाकि यहां पर स्कूबा डाइविंग का आनंद लेने के लिए आपको सर्टिफाइड ड्राइवर होना जरूरी है।

कछुओं की प्रजातियां

अंडमान के डिगलीपुर में आपको विभिन्न प्रकार के कछुओं की प्रजातियां देखने को मिलेंगी। इसके अलावा आप समुद्री कछुओं को मिट्टी में घोसला बनाते देख सकते हैं। साथ ही आपको कछुओं की सबसे खास प्रजातियों में से एक ऑलिव रिडली को देखने का अवसर मिस नहीं करना चाहिए।

स्विमिंग 

रॉस एन स्मिथ आइलैंड पर खूबसूरत और मनमोहक नजारों को देखने के साथ ही स्नॉर्कलिंग और स्विमिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां पर धूप सेंकने के अपना ही मजा है। यहां पर आपको कम भीड़ देखने को मिलेगी।

अल्फ्रेड गुफाएं

अंडमान का डिगलीपुर एक्सप्लोर करने के दौरान आपको अल्फ्रेड गुफाओं की चूना पत्थर की गुफाओं जरूर देखना चाहिए। हरी-भरी हरियाली के बीच चूना पत्थर की इन गुफाओं की संरचनाओं और स्टैलेक्टाइट्स को देखने का एक अलग अनुभव मिलेगा। साथ ही आप यहां पर मड वोल्केनो और डिगलीपुर गुफा आदि को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

खेती फार्म

डिगलीपुर खेती फार्मों के लिए काफी ज्यादा फेमस है। यहां पर आप फलों, मसालों और सब्जियों की खेती देख सकते हैं। साथ ही यहां पर ताजे फलों व सब्जियों को टेस्ट करना न भूलें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़