IRCTC का शानदार Ooty Tour Package, अब Budget में घूम सकेंगे 'पहाड़ों की रानी', जानें पूरा खर्च

IRCTC Ooty Tour
प्रतिरूप फोटो
Unspalsh

IRCTC ने चंडीगढ़ के अलावा हैदराबाद और चेन्नई से भी ऊटी के लिए नए टूर पैकेज शुरू किए हैं, जो समूह में यात्रा करने वालों के लिए बजट फ्रेंडली हैं। जानें कि अकेले सफर करने पर यह पैकेज महंगा क्यों है और परिवार के साथ जाने पर यह कैसे एक किफायती सौदा साबित हो सकता है।

अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए है। ऊटी ट्रिप का प्लान बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, IRCTC ने चंडीगढ़ नहीं बल्कि अन्य जगहों से भी टूर पैकेज लाइव कर दिए है। क्या आप भी जानना चाहते हैं कि रेलवे के टूर पैकेज आपके लिए बजट फ्रेंडली या फिर महंगा है, तो इस लेख में हम आपको यही बताएंगे पैकेज किफायती है या महंगा। इन पैकेज में प्रति व्यक्ति खर्च अलग जोड़ने की वजह से लोगों को पैकेज महंगा लगता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस आर्टिकल में पैकेज के बारे पूरी जानकारी।

हैदराबाद से ऊटी

 - इस पैकेज की शुरुआत गुंटूर जंक्शन, हैदराबाद, नलगोंडा, सिकंदराबाद और तेनाली जंक्शन से हो रही है। इन सभी जगहों से आप टिकट बुक कर सकते हैं। 

- यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।

 - इस पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।

 - अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 27450 रुपये है। हालांकि, परिवार के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज बिल्कुल फायदेमंद साबित होगा।

 - 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14520 रुपये है।

 - 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 13300 रुपये है।

 - बच्चों के लिए पैकेज फीस 7160 रुपये है।

 - IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग करने का तरीका आसान है।

 - बता दें कि, पैकेज की शुरुआत 27 जनवरी से हो रही है।

इस पैकेज के फायदे और नुकसान

यदि आप बच्चों के साथ यात्रा करने का प्लान कर रही हैं और आरामदायक ट्रिप करना चाहती है, जिसमें आपको यात्रा से जुड़ी कोई प्लानिंग नहीं करनी हो, तो यह पैकेज आपके लिए बेस्ट है। अकेले यात्रा करने पर यह बजट बढ़ सकता है। 2 लोगों के लिए यह पैकेज बजट प्राइस में ठीक है।

चेन्नई से ऊटी टूर पैकेज

  - इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई, इरोड और कात्पाडी से हो रही है।

  - यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।

 - इस पैकेज की शुरुआत 29 जनवरी से हो रही है।

 - इस पैकेज के जरिए आपको ट्रेन और बस से सफर करने का मौका मिलेगा।

 - अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 22500 रुपये है। लेकिन परिवार के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज काफी फायदेमंद साबित होगा।

  - इसके अलावा, 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 11750 रुपये है।

 - 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9650 रुपये है।

 - हर गुरुवार आप इस पैकेज से सफर कर सकते हैं।

फायदा या नुकसान

इस पैकेज के ट्रैवल करने से आपको काफी फायदा मिलेगा। क्योंकि इस पैकेज की ज्यादा फीस नहीं है। इसके अलावा, दूसरा फायदा यह है कि जितने लोग साथ में सफर करेंगे, पैकेज फीस कम हो जाती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़