भारत के खूबसूरत विंटर हनीमून डेस्टिनेशन, रोमांटिक पलों का लें हसीन वादियों में आनंद

honeymoon couple
Google common license

अभी वेडिंग सीजन चल रहा है इस समय सबसे मुश्किल काम होता है हनीमून के लिए कोई डेस्टिनेशन डिसाइड करना। क्योकि शादी अरेंज हो या लव, हनीमून सबके लिए खास होता है। अगर आपने अब तक आपने हनीमून के लिए कोई जगह डिसाईड नहीं की है तो हम आपको बता रहे है कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप अपने रोमांटिक पलों को अच्छे से इन्जॉय कर पाएंगे।

अभी वेडिंग सीजन चल रहा है इस समय सबसे मुश्किल काम होता है हनीमून के लिए कोई डेस्टिनेशन डिसाइड करना। क्योकि शादी अरेंज हो या लव, हनीमून सबके लिए खास होता है। अगर आपने अब तक आपने हनीमून के लिए कोई जगह डिसाईड नहीं की है तो हम आपको बता रहे है कुछ ऐसी जगहों के बारे में जहां आप अपने रोमांटिक पलों को अच्छे से इन्जॉय कर पाएंगे। सबसे बड़ी बात है की ये सभी डेस्टिनेशन विदेशो की नहीं अपने देश में ही है। इन जगहों की खूबसूरती आपके मूड को और भी रोमांटिक बना देगी। 

मुन्नार 

मुन्नार केरल का सबसे फेमस हनीमून डेस्टिनेशन है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको और आपके लाइफ पार्टनर को बहुत पसंद आएगी। यहां आप अपने पार्टनर के साथ चाय के बागानों की सैर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ट्रेकिंग, बोटिंग और क्लाइम्बिंग का भी आनंद ले सकते हैं। 

कश्मीर 

कश्मीर को पुराने जमाने से ही बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। सर्दियों में धरती का यह स्वर्ग आपको सफ़ेद बर्फ की चादर से ढका हुआ मिलेगा जो इसको और भी खूबसूरत दर्शाता है। अगर आपको और आपके लाइफ पार्टनर को भी बर्फबारी देखना पसंद है तो कश्मीर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां आप डल झील, गुलमर्ग जैसी जगह घूमने के साथ ही शिकारे का मजा ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: बनारस की सैर और गंगा आरती का लें आनंद, IRCTC लाया है बेहद सस्ता वाराणसी टूर पैकेज

दार्जिलिंग 

दार्जिलिंग को यहां के अच्छे मौसम और कल्चर के लिए जाना जाता है। यहां आप टॉय ट्रेन और चाय के बागानों का आनंद ले सकते हैं। दार्जिलिंग को क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से जाना जाता है। यह भी आपके हनीमून के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

ऊटी 

नीलगिरि की पहाड़ियों में बसा हुआ यह तमिलनाडु का शहर बेहद खूबसूरत है। यह आपके लिए एक रोमांटिक हनीमून डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपके पार्टनर को बहुत पसंद आएगी। यहां विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में आते है। ऊटी बहुत ही शांत और हरा-भरा है। यहां आप रोज गार्डन की सैर कर सकते है। अपने लाइफ पार्टनर के साथ नीलगिरि माउंटेन राइड का मजा ले सकते हैं।

 

अंडमान और निकोबार आइलैंड 

अगर आपको और आपके पार्टनर को भी समुद्र की लहरों से खेलना पसंद है और आप समुद्र के किनारे टहलने का मजा लेना चाहते हैं तो यह आइलैंड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां बहुत से छोटे आइलैंड हैं जहां आप घूम सकते हैं। यह बहुत ही रोमांटिक आइलैंड है। यहां आप स्कूबा राइडिंग, बोट राइडिंग का आनंद ले सकते हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़