Travel Tips: Foreign Trip के बजट को लेकर हो रहे हैं परेशान, इन हैक्स से ट्रैवल का खर्च करें आधा

Travel Tips
Creative Commons licenses

अपने जीवन में एक बार तो बाहर जाने का सपना हम सभी देखते हैं। अगर आप भी विदेश जाने का सपना सच करना चाहते हैं। तो इन ट्रिप हैक्स को जरूर ध्यान में रखें। इनकी मदद से आप आसानी से बाहर जाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

हर किसी का सपना होता है कि वह देश ही नहीं बल्कि विदेश की भी सैर करे। कुछ अपने पैरेंट्स के साथ तो कुछ अपने पार्टनर के साथ विदेश घूमने की इच्छा रखते हैं। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग इंटरनेशनल ट्रिप पर इसलिए नहीं जा पाते हैं, क्योंकि इसमें खर्चा ज्यादा आता है। फ्लाइट्स के टिकट, रहना-सहना, खाना-पीना और घूमने आदि में अच्छा-खासा खर्च हो जाता है।  

वहीं हमारे पास कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो साल में 1-2 ट्रिप बाहर की करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह इन ट्रिप को कैसे अफोर्ड करते हैं। क्योंकि वह लोग बड़े किफायत से पैसों को खर्च करते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ट्रैवल हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपनी बकेट लिस्ट पूरी कर सकते हैं। इन हैक्स को अपनाकर आप आसानी से बाहर जाने का सपना पूरा कर सकते हैं।

हॉस्टल्स करें बुक

विदेश घूमने की प्लानिंग करने के दौरान आप होटल्स की बजाय हॉस्टल को चुनें। क्योंकि यात्रा के दौरान सबसे महंगे होटल हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप होटल की जगह हॉस्टल बुक करेंगे तो अन्य चीजों पर अधिक खर्च कर पांएंगे। हॉस्टल, बैकपैकर और लग्जरी दोनों ही बढ़िया ऑप्शन हैं। यह आपको होटल की तरह ही बढ़िया सेवा देते हैं। इंटरनेट पर आप अच्छे रिव्यूज देखकर आप हॉस्टल बुक कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: IRCTC Tour Package: गर्मियों में करें हिमाचल की हसीन वादियों की सैर, IRCTC लाया है ये शानदार पैकेज

खाना खुद बनाएं

अगर आपने हॉस्टल की जगह इकोनॉमिक मोटल्स या एयरबीएनबी चुना है, तो आप अपना खाना खुद ही बनाएं। इससे आपको दो फायदे होंगे। जिनमें से पहला यह है कि आप अपने हिसाब से अच्छा और घर वाला खाना बना पाएंगे। दूसरा यह कि बाहर खाने पर फिजूलखर्ची भी नहीं होगी। क्योंकि कई बार हम ऐसे कैफे में चले जाते हैं, जो सोशल मीडिया पर तो अच्छा कंटेंट देते हैं, लेकिन इन कैफेज का खाना काफी महंगा होता है। बाहर कैफे में जो सैंडविच आपको 12 यूरो यानी की 1,000 रुपए का पड़ेगा। वहीं घर पर आपको कुछ चीजों के साथ यह आपको 2-3 यूरो यानि की 177-250 रुपये में पड़ेगा।

वॉटर बोतल

ट्रैवल के दौरान पानी की भी जरूरत पड़ती हैं। वहीं ट्रैकिंग और हाइकिंग के दौरान पानी की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप होटल से पानी की बोतल ले जाना भूल गए हैं। तो बाहर कहीं से पानी की बोतल लेने के बजाय उन जगहों के बारे में पता करें, जहां पर टैप वॉटर उपलब्ध हो। विदेशों में कई जगह फाउंटेन भी होता है। जहां से आप साफ पानी भर सकते हैं। यह पानी पीने के लिए अच्छा होता है। जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक टैप वॉटर और फाउंटेन का पानी पीकर काम चला सकते हैं। 

ट्रैवल इंश्योरेंस

कई लोगों को ट्रैवल इंश्योरेंस बेकार की चीज लगती है। ऐसे में अगर आप टिकट बुक करने के दौरान या ट्रिप पर जाने के दौरान इंश्योरेंस को इग्नोर करते हैं। तो यह बहुत जरूरी होता है। खासकर तब जब आप कहीं बाहर जा रहे हों तो इसको जरूर रखना चाहिए। बता दें कि यह यात्रा के दौरान जोखिम को कवर करता है। उदाहरण के लिए अगर आपका पासपोर्ट या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट्स खो जाए या चेक-इन बैगेज आदि खो जाए, तो आप इस पर क्लेम कर सकते हैं। वहीं अगर आप बीमार आदि हो जाते हैं तब भी ट्रैवल इंश्योरेंस आपकी काफी मदद करता है।

स्टूडेंट आईडी

हर जगह स्टूडेंट्स को कुछ न कुछ छूट जरूर मिलती है। फिर चाहे मेट्रो या लोकल बस में सफर करना हो, या म्यूजियम में जाना हो। स्टूडेंट आईडी की मदद से आप अपना अच्छा-खासा पैसा बचा पाएंगे। वहीं कई कार्यक्रम स्टूडेंट्स को सस्ते टिकट देता है। चाहे वह लाइव शो हो या संतीग कार्यक्रम आदि हो। शुरुआती टिकटों की तुलना में स्टूडेंट्स को यह कम पैसे में मिलता है। ऐसे में आप विभिन्न पर्यटन स्थलों को सस्ते टिकट की मदद से घूम सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़