शादी के बाद अब महिलाएं नहीं बल्कि उनके पति आएंगे ससुराल, बनेंगे घर जमाई, चाइनीज मैचमेकिंग एजेंसी ने बदले रिवाज
जिंदियांज़ी नाम की एजेंसी ने अपने ग्राहकों को ये बेहतरीन ऑफर दिया है। ऑफर के अनुसार, शादी एक बाद पति पत्नी के घर जाएगा। इतना ही नहीं बच्चे पिता के उपनाम की बजाय मां के उपनाम का उपयोग करेंगे।
भारत के पडोसी देश चीन में एक ऐसी स्कीम चल रही है, जो दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। दरअसल, यहाँ की एक मैचमेकिंग एजेंसी अपने ग्राहकों को लिव-इन-दामाद की सुविधा प्रदान कर रही है। मतलब ये कि शादी के बाद महिलाओं को अपना घर छोड़कर कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि उनकी शादी जिस व्यक्ति से होगी वो उनके घर आकर रहेगा और सारा कामकाज संभालेगा। चलिए इस चाइनीस एजेंसी की स्कीम के बारे में और जानते हैं।
शादी के बाद आमतौर पर महिलाएं अपना घर छोड़कर ससुराल जाती हैं। भारत, जापान, चीन समेत दुनियाभर के लगभग सभी देशों पर ऐसी परंपरा है, जो सदियों से चलती आ रही हैं। हालाँकि, कुछ देशों और उनके कुछ शहरों में महिलाओं की जगह पुरुष शादी के बाद ससुराल जाकर रहते हैं। लेकिन ये बहुत ही कम जगह पर है। यहीं वजह है कि चीन की एजेंसी की ये स्कीम लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में हांग्जो के ज़ियाओशान जिले में स्थित जिंदियांज़ी नाम की एजेंसी ने अपने ग्राहकों को ये बेहतरीन ऑफर दिया है। ऑफर के अनुसार, शादी एक बाद पति पत्नी के घर जाएगा। इतना ही नहीं बच्चे पिता के उपनाम की बजाय मां के उपनाम का उपयोग करेंगे। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, एजेंसी के बाहर गलियारे की दीवार पर एक नारा लिखा है, "पुरुषों के परिवारों में महिलाओं की शादी करने की परंपरा को तोड़ें, और एक नया राष्ट्रीय अभियान शुरू करें जो पुरुषों को महिलाओं के परिवारों में शादी कराए।"
अन्य न्यूज़