'रेडियो किंग' अमीन सयानी का मुंबई में हार्ट अटैक से निधन हो गया, जानें अमीन के बारे में कुछ अनसुनी बातें

ameen sayani
Social Media

अमीन सयानी को 20 फरवरी की शाम को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हर हफ्ते बिनाका गीतमाला सुनने वाले लाखों भारतीयों के लिए रेडियो की सबसे ज्यादा पहचानी जाने वाली आवाज अमीन सयानी का निधन 91 की उम्र में हुआ है, अंतिम संस्कार 22 फरवरी को होगा।

रेडियो को सुनने वालों के लिए आज बहुत ही बड़ी दुख की खबर सामने आई है। 'रेडियो किंग' अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। इस खबर की पुष्टि अमीन के बेटे रिजील सयानी ने की है। "नमस्ते बहनों और भाइयों, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं"। परिचित अभिवादन और तुरंत पहचानी जाने वाली आवाज 1952 से 1988 तक रेडियो सीलोन पर हर बुधवार को अनगिनत घरों में प्रसारित होती थी, जो आज भी श्रोताओं के बीच मजबूत पुरानी यादों को जगाती है। अमीन रेडियो पर आने वाले शो गीतमाला को होस्ट करते थे। 30 मिनट के इस रेडियो प्रोग्राम में एक के बाद एक एवरग्रीन गानों से अमीन श्रोताओं का मनोरंजन करते थे।

जादुई आवाज ने जीता दिल

अमीन सयानी की आवाज में इतना जादू था कि लोग रेडियो के आगे बैठकर उनके शो का इंतजार करते थे। इस लेख के जरिए आज उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं। आइए अमीन सयानी के बारे में कुछ खास किस्से बताते हैं।

करियर की शुरुआत 

ऑल इंडिया रेडियो के मशहूर अनाउंसर अमीन सयानी का बचपन से ही साहित्य में खास लगाव था।  इसका खास कारण हैं कि अमीन की मां रहबर नामक समाचार पत्र निकालती थीं और उनके भाई हामिद सयानी भी रेडियो अनाउंसर थे।  दरअसल, अमीन भी 1952 में रेडियो सीलोन से अपने करियर की शुरुआत की।

कब हुआ था जन्म

21 दिसबंर 1932 को मुबंई में जन्मे फेमस रेडियो प्रेजेंटर अमीन सयानी। वहीं, अमीन का रेडियो से परिचय उनके भाई हामिद ने कराया था। बता दें कि, अमीन ने अपने करियर की शुरूआत इंग्लिश प्रोग्राम से की थी।

फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

फिल्मों में भी नजर आ चुके है अमीन, इन फिल्मों में आए नजर अमीन, कत्ल, तीन देवियां, भूत बंगला और बॉक्सर जैसी फिल्मों मे अभिनय कर चुके है। इन फिल्मों में वह शो के प्रेजेंटर के रोल में नजर आए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़