महिला ने लगाया धांसू जुगाड़, Bed किराए पर देकर कमा रही 40 हजार से अधिक रुपये

किसी अनजान व्यक्ति को अपने बेडरुम में और अपने बेड पर सुलाने से पहले वो ये सुनिश्चित करती है कि दूसरे व्यक्ति को नियम साफ तौर पर पता हों कि दोनों लोगों के बीच किसी तरह का रोमांटिक या यौन रिश्ता नहीं बनेगा।
आज का समय नए नए उद्योग करने और नए तरह के व्यापार करने का है। सुबह उठकर नौ से पांच बजे तक की नौकरी करना अब युवाओं को या लोगों को भा नहीं रहा है। खासतौर से उन लोगों को जिनमें रिस्क लेने की क्षमता है। आज के युवा पारंपरिक रोजगार के तरीकों को अपनाने की बजाय अभूतपूर्व क्षमता का उपयोग कर धन कमाने के नए रास्ते तलाश रहे है।
इसी कड़ी में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पैसा कमाने का धांसू आइडिया लेकर आई है जिससे वो हर महीने हजारों रुपये कमा रही है। दरअसल महिला अपने घर में खाली बिस्तर का आधा हिस्सा किराए पर देती है। इस बिजनेस के जरिए वो महीने भर में 42,000 रुपये कमा रही है। इस महिला का नाम मोनिक जेरेमिया है जो एक खास कॉन्सेप्ट पर काम करती है, जिसे कि हॉट बेडिंग नाम से जाना जाता है। इसमें महिला किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपना बेड साझा करती है।
डेली स्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार मोनिक जेरेमिया लोगों को निमंत्रण भेजती है कि वो उसके साथ बेड शेयर करें। इस तरह अपने बेड का दूसरा हिस्सा दूसरों के साथ शेयर कर वो हर महीने 41 हजार रुपये से अधिक कमाती है। हालांकि किसी अनजान व्यक्ति को अपने बेडरुम में और अपने बेड पर सुलाने से पहले वो ये सुनिश्चित करती है कि दूसरे व्यक्ति को नियम साफ तौर पर पता हों कि दोनों लोगों के बीच किसी तरह का रोमांटिक या यौन रिश्ता नहीं बनेगा। बता दें कि मोनिक जेरेमिया ने कोरोना वायरल महामारी के दौरान घर पर अकेले रहने से बचने के लिए ये काम शुरू किया था जो अब उनकी कमाई का अहम जरिया बन गया है।
एक्स बॉयफ्रेंड से मिला आइडिया
जानकारी के मुताबिक मोनिक के पिछले बॉयफ्रेंड में से एक को बिस्तर पर बातचीत न करने की असामान्य आदत थी। इसके बजाय, उन दोनों ने हेडफोन पहनने का सहारा लिया, जिससे कुछ हद तक अलग माहौल बन गया। इस काम से संबंधित संभावित जोखिमों की जानकारी होने के बाद भी उन्होंने इस काम को किया जो अब उनके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हुआ है। अगर कोई इस काम को करने के इच्छुक है तो उनके लिए भी मोनिक खास सुझाव भी देती है। मोनिक के मुताबिक इस काम को करने वालों को व्यक्तियों का चयन करने में सावधानी बरतनी चाहिए।
अन्य न्यूज़