महिला जैसी दिखने वाली एशट्रे बेच रहे थे शॉपिंग पोर्टल, FIR दर्ज

Court orders FIR against portals for selling woman-shaped ashtray
[email protected] । Apr 12 2018 4:18PM

दिल्ली की एक अदालत ने कथित तौर पर निर्वस्त्र महिला जैसी दिखने वाली एशट्रे बेचने को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन इंडिया, ईबे और शॉपक्लूज तथा उनके प्रबंध निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कथित तौर पर निर्वस्त्र महिला जैसी दिखने वाली एशट्रे बेचने को लेकर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल अमेजन इंडिया, ईबे और शॉपक्लूज तथा उनके प्रबंध निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया तथा इसे अपमानजनक और अश्लील बताते हुए कहा कि इससे युवाओं पर गंभीर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ेगा। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट बाबरू भान ने आदेश देने के साथ ही यह भी कहा कि इस तरह के उत्पाद बेचकर पोर्टल समाज में महिला को वस्तु के रूप में पेश कर रहे हैं।

अधिवक्ता गौरव गुलाटी ने इन पोर्टलों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि छह जून 2017 को नेट पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक ये साइट निर्वस्त्र महिला की तरह दिखने वाली ऐश-ट्रे बेच रही हैं जो बेहद अपमानजनक है। अदालत ने कहा, ‘शिकायत के साथ संलग्न की गई कुछ तस्वीरों में दिख रहा है कि बेची गयी ऐशट्रे निर्वस्त्र महिला की तरह दिख रही है। उसमें दिखता है कि महिला अपने पैरों को फैलाकर बैठी हुई है, जो उसकी योनि को उस स्थान के रूप में इंगित करती है जहां धूम्रपान करने वाला धूम्रपान करने के बाद सिगरेट को रगड़ेगा। महिलाओं को इस तरह से दिखाकर समाज में क्या संदेश दिया जा रहा है।’ 

मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘मेरी समझ से इस आपत्तिजनक दिखने वाली वस्तु को बनाने व बेचने के पीछे की सोच हर महिला के लिए बेहद अपमानजनक है। ऐसे सामान को किसी भी सभ्य समाज में बेचने या यहां तक कि प्रकाशित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।’ अदालत ने अपने आदेश में इस मामले को लेकर एक विस्तृत जांच करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि इस ऐशट्रे की सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़