TT Jagannathan Death: 26 साल में MD बने, छोटी कंपनी को बनाया देश का भरोसा, प्रेस्टीज के जनक टीटी जगन्नाथन का निधन

TT Jagannathan Death
Image Source: ttkprestige.com

किचन अपलायंसेज बनाने वाली कंपनी TTK प्रेस्टीज लिमिटेड के चेयरमैन टीटी जगन्नाथन का निधन हो गया है। जगन्नाथन पिछले 50 सालों से TTK प्रेस्टीज के बोर्ड से जुड़े थे। टीटीके कंपनी को मुश्किल हालातों से निकालने के साथ कर्ज मुक्त बनाने में जगन्नाथन की अहम भूमिका रही है।

'द किचन मोगुल' के नाम से मशहूर और टीटीके प्रेस्टीज के फाउंडर टीटी जगन्नाथन का 10 अक्तूबर को निधन हो गया है। बता दें कि वह महज 26 साल की उम्र में TTK Prestige Ltd के मैनेजिंग डायरेक्टर बने थे। उन्होंने छोटी सी कुकर कंपनी को भारत के हर घर के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर-ड्यूरेबल्स ब्रांड में बदल दिया था। उनका नाम भारत के अग्रणी व्यवसायिक नेताओं में शामिल था। जिन्होंने नवाचार के जरिए किचनवेयर उद्योग में क्रांति लाने का काम किया था।

क्रांति लाने वाले इनोवेटर थे टीटी जगन्नाथन

साल 1996 में टीटी जगन्नाथन ने अमेरिका में Manttra Inc लॉन्च किया था। इससे प्रेस्टीज कुछ गिने-चुने भारतीय किचन ब्रांड्स में शामिल हुआ और इसको बड़े अमेरिका रिटेलर्स में भी जगह मिली। उन्होंने प्रेशर कुकर को न सिर्फ सुरक्षित बनाया बल्कि यह भारतीय परिवारों के भरोसे का भी प्रतीक बना। टीटी जगन्नाथन ने गैसकेट रिलीज सिस्टम जैसे इनोवेशन को भी पेश किया, जिससे न सिर्फ किचन की सुरक्षा बढ़ी बल्कि भारत के हर घर का 'प्रेस्टिज' पसंदीदा ब्रांड बन गया।

किचन रिटेल नेटवर्क में ऐसे बनाई पहचान

टीटी जगन्नाथन ने आईआईटी मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियरिंग और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से एमएस की डिग्री प्राप्त की थी। फिर 1970 के दशक में उन्होंने तमिलनाडु प्रिंटर्स एंड ट्रेडर्स को संभाला। उन्होंने करीब पांच दशकों तक टीटीके प्रेस्टिज का नेतृत्व किया। वहीं टीटी जगन्नाथन ने इस दौरान कंपनी को कई कठिन दौरों से भी निकालने का काम किया। एक समय पर कंपनी करीब-करीब दिवालिया होने के कगार पर थी। ऐसे में उन्होंने कंपनी का पुनर्गठन किया और गैर जरूरी डिवीजन को बंद कर दिया।

इसके बाद टीटी जगन्नाथन ने सिर्फ अपना फोकस किचन अप्लायंसेज बिजनेस पर रखा। प्रोडक्ट इनोवेशन, ग्राहकों की जरूरत और लगातार लागत नियंत्रण को समझते हुए प्रेशर कुकर की सुरक्षा को नए स्तर पर पहुंचाया। उन्होंने किचन अप्लायंसेज, कुकवेयर और होम केयर के प्रोडक्ट्स में लगातार कंपनी को आगे बढ़ाने का काम किया। टीटी जगन्नाथन ने प्रेस्टीज स्मार्ट किचन रिटेल नेटवर्क के जरिए अपनी पहुंच बढ़ाई और फिर इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज और क्लीनिंग सॉल्यूशंस में भी काम करना शुरू किया।

कुकिंग का था शौक

टीटी जगन्नाथन ने इंडियन गोल्फ यूनियन के प्रेसिडेंट के रूप में भी काम किया है। वह सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्रों में भी सक्रिय थे। बताया जाता है कि जगन्नाथन कुकिंग के भी शौकीन थे और भारतीय रसोइयों की जरूरतों और बारीकियों को बखूबी समझते थे। उनकी इसी गहराई ने उन्हें ऐसा प्रोडक्ट बनाने की प्रेरणा दी, जोकि हर भारतीय परिवार की जरूरत बन सके।

All the updates here:

अन्य न्यूज़