ब्रिटिश महिला ने जीती 10 करोड़ रुपये की लॉटरी, ब्रॉयफ्रेंड के पैसे से खरीदी टिकट, अब इनाम शेयर करने से इनकार कर दिया

lottery winner
प्रतिरूप फोटो
unsplash

ब्रिटिश कपल का अजब-गजब मामला सामने आया। एक महिला ने अपने ब्रॉफ्रेंड के पैसे से लॉटरी खरीदी, जीतने के बाद उसे देने से मना कर दिया। इसके बाद लॉटरी अधिकारी ने स्पष्ट किया कि केवल एक ही व्यक्ति टिकट का मालिक हो सकता है, इनाम केवल उसी व्यक्ति को दिया जाएगा जिसका नाम और पता रजिस्टर्ड है।

ब्रिटिश कपल का एक अजब-गजब मामला सामने आया। हर किसी का सपना होता है कि लॉटरी लग जाए, जब अरबों की लॉटरी निकल आए तो क्या बात होगी। खुशी के मारे फूले नहीं समाएगै। ब्रिटेन में रहने वाले 39 वर्षीय माइकल कार्टलिज और 37 वर्षीय चार्लोट कॉक्स ने रातों-रात 1 मिलियन पाउंड (लगभग 10.48 करोड़ रुपये) का लॉटरी जैकपॉट जीतकर अप्रत्याशित लाभ उठाया। हालांकि, उनकी खुशी जल्द ही खराब हो गई जब गर्लफ्रेंड ने जीत की रकम शेयर करने से इनकार कर दिया। कहा- एक फूटी कौड़ी नहीं दूंगी।

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, माइकल कार्टलिज ने खुलासा किया कि वह तीन महीने से कॉक्स के साथ रह रहा था। कुछ ही दिन पहले एक दुकान से लोट्टो स्क्रैचकार्ड खरीदा था। तब उसने पैसे दिए, हम दोनों ने कार्ड के पीछे  चार्लोट का नाम भर दिया। पैसा दोनों को मिलना चाहिए था लेकिन जब लॉटरीमें 1 मिलियन पाउंड यानी 10 करोड़ रुपये जीत लिए। लेकिन बाद में उसकी गर्लफ्रेंड ने पैसे देने से इनकार कर दिया।

कुछ दिन बाद छोड़कर चली गई

चार्लोट ने माइकल को एक पैसे भी देने से मना कर दिया। उसके बाद कुछ हफ्तों बाद उसे छोड़कर चली गई है। माइकल ने आगे बताया कि जब हम दुकान में  गए थे तो चार्लोट के पास पैसे नहीं थे। लेकिन मैंने कहा कि मैं पैसे ट्रांसफर कर दूंगा। मैंने तभी पैसे ट्रांसफर किए थे। आप चाहे तो सीसीटीवी में चैक कर सकते हैं। लॉटरी के अधिकारियों ने जांच की और कहा दोनों को पैसा बांटना चाहिए। इसके बाद में नेशनल लॉटरी के अध‍िकारी बदल गए और उन्‍होंने चार्लोट को ही पूरी रकम देने का ऐलान कर दिया.

केवल एक ही व्यक्ति को टिकट मिल सकती है

लॉटरी अधिकारी ऑल्विन ने बाद में द सन को स्पष्ट किया कि स्क्रैचकार्ड गेम के नियम यह निर्धारित करते हैं कि केवल एक व्यक्ति ही टिकट का मालिक हो सकता है, पुरस्कार केवल उसी व्यक्ति को दिया जाएगा जिसका नाम और पता पीछे दर्ज है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़