हवाईअड्डे पर यात्री की बंदूक से चली गोली से मची अफरा-तफरी, जांच एजेंसी की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

हवाईअड्डे

हार्ट्सफिल्ड जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुर्घटनावश गोली चलने की घटना और उसके कारण मची अफरा-तफरी के वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर डाले।घटना के बाद उक्त यात्री जांच स्थल से तुरंत ही बाहर की ओर भाग गया। इसमें बताया गया कि यह हमले जैसी घटना नहीं है।

अटलांटा हवाईअड्डे के मुख्य सुरक्षा जांच स्थल पर शनिवार को जांच के लिए कतार में खड़े एक यात्री ने अपने बैग में हाथ डालकर उसमें रखा हथियार निकालने की कोशिश की जिससे दुर्घटनावश गोली चल गयी। गोली की आवाज होते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। इस घटना के बाद शनिवार दोपहर बाद हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई। परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) ने एक वक्तव्य में कहा कि घटना के बाद उक्त यात्री जांच स्थल से तुरंत ही चला गया और हवाईअड्डे के निकासी द्वार से बाहर की ओर भाग गया। इसमें बताया गया कि यह हमले जैसी घटना नहीं है। हालांकि बाद में आरोपी की पहचान एक दोषी अपराधी के रूप में की गई। पुलिस ने बाद में बताया कि उन्होंने 42 वर्षीय केनी वेल्स की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है। हवाईअड्डे के पुलिस कमांडर, मेजर रेगीनाल्ड मूरमैन ने कहा कि एक व्यावसायिक विमानतल पर हथियार छिपाकर रखने, किसी दोषी अपराधी द्वारा हथियार रखने, गोली चलाने और अन्य आरोपों में उसकी तलाश है। हार्ट्सफिल्ड जैक्सन अटलांटा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दुर्घटनावश गोली चलने की घटना और उसके कारण मची अफरा-तफरी के वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर डाले। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान तीन लोगों को मामूली चोट आईं। इनमें एक व्यक्ति जांच बिंदु से दूर हवाईअड्डे के एक क्षेत्र में गिर गया, वहीं दो अन्य ने सांस लेने में परेशानी की शिकायत की। पुलिस के अनुसार उसे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। टीएसए के एक अधिकारी ने बताया कि गोली किसी को नहीं लगी है हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि इस घटना और उसकी जांच के कारण हवाईअड्डे पर परिचालन कम से कम दो घंटे तक बाधित रहा। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि कोई यात्री और कर्मचारी खतरे में नहीं हैं। टीएसए ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे एक्सरे में यात्री के बैग में प्रतिबंधित वस्तु पाए जाने के बाद एक अधिकारी उसके सामान की तलाशी लेने वाला था। इसमें कहा गया, ‘‘अधिकारी ने यात्री से कहा कि वह सामान को नहीं छुए। अधिकारी ने जैसे ही बैग खोला, यात्री ने तुरंत ही बैग में हाथ डालकर हथियार को झपटने की कोशिश की और बीच गोली चल गई। यात्री वहां से भाग गया।’’ हवाईअड्डे पर सामान्य परिचालन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बहाल हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़