UPSC में कोटे से लेनी थी नौकरी, पहली सालगिरह पर ही पत्नी ने मांग लिया तलाक

divorce
प्रतिरूप फोटो
Prabhasakshi Image
रितिका कमठान । May 14 2024 4:07PM

इस अर्जी के आगे परिवार वालों और पति को झुकना पड़ा। इसके बाद दोनों का तलाक हो गया। जानकारी के मुताबिक जयपुर के मंगलम सिटी में रहने वाले कुणाल की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली एक युवती से हुई थी। दोनों की शादी को 1 साल ही हुआ था।

संघ लोक सेवा आयोग में महिलाओं को तलाक कोटे का लाभ मिलता है। परीक्षा में तलाक कोटे का लाभ लेने के लिए एक महिला ने अपने पति से रिश्ता खत्म कर अलग होने का फैसला किया। महिला ने यूपीएससी पास करने के लिए शादी की पहली सालगिरह पर ही पति से तलाक मांग लिया। 

पति ने जब महिला से तलाक मांगने का कारण पूछा तो पत्नी ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा में उसे तलाक कोटे से लाभ मिल जाएगा। महिला ने यह भी बताया कि उसने शादी सिर्फ तलाक कोट को हासिल करने के लिए ही की थी। इस मामले के सामने आने के बाद महिला के इस जिद पर उसे कई रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों ने समझाया, और इस कारण दोनों का रिश्ता एक साल तक चला। हालांकि सालगिरह आने पर पति से अलग होने के लिए पत्नी ने दोबारा जिद कर ली।

इस अर्जी के आगे परिवार वालों और पति को झुकना पड़ा। इसके बाद दोनों का तलाक हो गया। 

जानकारी के मुताबिक जयपुर के मंगलम सिटी में रहने वाले कुणाल की शादी प्रतापगढ़ की रहने वाली एक युवती से हुई थी। दोनों की शादी को 1 साल ही हुआ था। शादी के अगले ही दिन पत्नी ने अपने पति से तलाक मांग लिया। हालांकि दोनों के बीच मामला शांत कराया गया, मगर शादी को 1 साल पूरा होने पर पत्नी ने फिर से तलाक मांगा। 

एक तरफ जहां पति तलाक देने के लिए राजी नहीं हुआ तो महिला ने उसे दहेज प्रताड़ना के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। महिला ने धमकी दी कि वो युवक और उसके परिवार पर मारपीट का आरोप लगा देगी। महिला ने कहा कि ऐसा करने से उसे सरकारी नौकरी मिल सकती है। इस घटना के बाद पति ने महिला की शिकायत पुलिस में की। पुलिस से सुनवाई नहीं होने पर युवक जयपुर जिला अतिरिक्त मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट न्यायालय पहुंचा और न्याय की मांग की। वहीं इस मामले पर न्यायालय ने आदेश के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़