हैदराबाद में कुत्तों के लिये देश का पहला पार्क खुला

hyderabad-gets-country-s-first-dog-park
[email protected] । Oct 20 2018 1:58PM

शहर के कोडापुर इलाके में एक विशेष और प्रमाणित ‘डॉग पार्क’ खोला गया है जिसे देश में कुत्तों के लिये अपनी तरह का पहला पार्क बताया जा रहा है। इस पार्क में खास तौर पर कुत्तों के लिये वॉकिंग ट्रैक के साथ ही खास तौर पर उनके लिये एक क्लीनिक भी होगा।

हैदराबाद। शहर के कोडापुर इलाके में एक विशेष और प्रमाणित ‘डॉग पार्क’ खोला गया है जिसे देश में कुत्तों के लिये अपनी तरह का पहला पार्क बताया जा रहा है। इस पार्क में खास तौर पर कुत्तों के लिये वॉकिंग ट्रैक के साथ ही खास तौर पर उनके लिये एक क्लीनिक भी होगा। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में शुक्रवार को कहा गया कि 1.2 एकड़ में फैले इस पार्क का उद्घाटन तेलंगाना के मुख्य सचिव एसके जोशी ने किया। 

निगम प्रशासन के प्रधान सचिव अरविंद कुमार ने ट्विटर पर कहा कि एक करोड़ रूपये की लागत से बना यह पार्क पालतू जानवर के लिये स्वस्थ और सुरक्षित माहौल उत्पन्न कराएगा। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के मंडल आयुक्त हरिचंदन दसारी ने कहा था कि पार्क में एक पशु चिकित्सक और प्रशिक्षक की तैनाती की जाएगी और पशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़