जानें कैसे हुई Mothers Day मनाने की शुरुआत, दुनिया के अधिकतर देशों में मई के महीने में ही क्यों मनाया जाता है ये दिन

Mothers day
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

मई के महीने के दूसरे रविवार को अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन हर वर्ष मांओं के द्वारा अपने बच्चों और परिवारों के लिए की जाने वाली सेवा को समर्पित किया जाता है।

मां शब्द एक ऐसा शब्द है जिससे अपार प्रेम की अनुभूति होती है। मां के प्रति वैसे तो अपने प्रेम और कृतार्थ को जाहिर करने का कोई दिन कम या अधिक महत्वपूर्ण नहीं होता है। मगर मां को खास अहसास दिलाने के लिए हर वर्ष मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। हर वर्ष मई के महीने में इस दिन को खास तौर से मां के प्रति प्यार जाहिर करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। वैसे तो दुनिया के अलग अलग हिस्सों में मदर्स डे वहां की संस्कृति के आधार पर अलग अलग दिन मनाया जाता है।

इतिहास के मुताबिक मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस की पहल पर की गई थी, जिन्होंने मई के महीने में मदर्स डे मनाने को इस लिए चुना था क्योंकि नौ मई को एना की मां की मृत्यु हुई थी। ऐसे में एना की कोशिश थी कि मदर्स डे इसी दिन के आसपास मनाया जाए इसलिए ही मदर्स डे मनाने के लिए मई के महीने का दूसरा रविवार चुना गया। इस वर्ष मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा।

मदर्स डे की शुरुआत करने के पीछे एना जार्विस का मकसद था कि मांओं के द्वारा हर रोज हर दिन की जाने वाली अतुलनीय सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया जाए। जानकारी के मुताबिक वर्ष 1905 में एना जार्विस की मां एन रीव्स जार्विस की मौत हो गई थी।

एना का मानना था कि एक दिन होना चाहिए जब लोग अपनी मां के त्याग को याद करें और उनके हर कदम की सराहना करें। खास बात रही की एना के इस विचार को लोगों ने काफी पसंद किया और 1908 में पहली बार मई के महीने में मदर्स के मनाया गया। 8 मई, 1914 को मदर्स डे को औपचारिक रूप से मान्यता देने वाले एक बिल पर तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने हस्ताक्षर किए थे।

इस मदर्स डे के बाद एना ने अपनी मां के पसंदीदा फूल सफेद कार्नेशन को हर जगह बंटवाया। इन फूलों को व्यवसाय मदर्स डे के मौके पर काफी अधिक बढ़ गया था। इसकी डिमांड एक समय में इतनी अधिक हो गई थी कि इन फूलों की कालाबाजारी भी होने लगी थी। हालांकि इस कालाबाजारी को होता देख एना काफी दुखी हुई और खुद ही मदर्स डे का उन्होंने विरोध भी करना शुरू कर दिया क्योंकि ये इस दिन की मूल सोच से अलग व्यवसायीकरण की ओर रुख कर लिया था।

इन देशों में इस दिन होता है मदर्स डे
ब्रिटेन में मदर्स डे मनाने का काफी लंबा और पुराना चलन है। परंपरागत रूप से, यह दिन लेंट के चौथे रविवार को मनाया जाता था, 40 दिन की अवधि जो आमतौर पर फरवरी में शुरू होती है और अप्रैल में समाप्त होती है। मदरिंग संडे के दिन, लोग अपने 'मदर चर्च' में प्रार्थना करने जाते थे। अपने गृहनगर या गांवों से दूर काम करने वाले लोगों के लिए भी ये दिन काफी खास था क्योंकि इस दिन को मनाने के बहाने से वो अपनी मां से लंबे समय बाद मिल पाते थे। वहीं अमेरिका में इस दिनों के उत्साह को देखते हुए एडिलेइड स्मिथ ने तय किया कि अमेरिका की तरह यूके में भी मदरिंग संडे को बढ़ावा देना चाहिए।

वहीं रूस और उसके आसपास के देशों में आमतौर पर मदर्स डे को महिला दिवस के साथ मिलकर मनाया जाता है। इस दिन महिलाओं के मतदान के अधिकार के संघर्ष के तौर पर इस दिन को मनाया जाता है। इसके अलावा थाईलैंड में 12 अगस्त को रानी माँ सिरीकिट के जन्मदिन पर मदर्स डे मनाया जाता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़