लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बावजूद बार-बार मन में आ रहे हैं ये सवाल?

Relationship
एकता । Feb 16 2022 7:07PM

जब आप अपने रिश्ते से खुश नहीं होती हैं तो आपके दिमाग में तरह तरह के सवाल उठने लगते हैं और पार्टनर को लेकर डाउट होने लगता है। अगर आपके दिमाग में भी इस तरह के सवाल आ रहे हैं तो आपको अपना रिश्ता खत्म कर देना चाहिए।

किसी भी इंसान के साथ एक लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्हें छोड़ना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। रिश्ता खत्म करने को लेकर सबके अपने-अपने  कारण होते हैं। अगर आप रिश्ता ख़त्म करने को लेकर या अपने पार्टनर को छोड़ने से जुडी किसी भी बात को लेकर कन्फ्यूज हैं तो यह अर्टिकल आपके लिए ही है। जब आप अपने रिश्ते से खुश नहीं होती हैं तो आपके दिमाग में तरह तरह के सवाल उठने लगते हैं और पार्टनर को लेकर डाउट होने लगता है। अगर आपके दिमाग में भी इस तरह के सवाल आ रहे हैं तो आपको अपना रिश्ता खत्म कर देना चाहिए।

'वो आसपास नहीं होते तभी अच्छा लगता है'

अगर आपका पार्टनर आपके आसपास मौजूद नहीं हैं और आपको उनकी कमी से दुःख नहीं बल्कि ख़ुशी मिल रही है तो आप यक़ीनन अपने रिश्ते से खुश नहीं हैं इस परिस्थिति में रिश्ता खत्म करना एक बेहतर समाधान है।

'मेरी जरूरत सबसे आखिर में क्यों'

अगर आपका पार्टनर आपकी जरूरतों पर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा हैं या फिर आपकी जरूरत से पहले खुद की हर जरूरत को पूरा कर रहा है तो ऐसे पार्टनर के साथ रहने से बेहतर है कि आप रिश्ता ख़त्म कर दें।

'ये वो नहीं है'

अगर अपने पार्टनर के साथ रहकर आपको भी ऐसा महसूस हो रहा है तो यकीनन आपके रिश्ते में सब चीजें सही नहीं हैं। इसलिए थोड़ा समय लीजिये और अपने रिश्ते के बारे में सोचिए।

'मैं जिंदगीभर इसके साथ नहीं रह सकती'

अगर आपका पार्टनर आपसे जिंदगीभर साथ रहने का वादा कर रहा है और उनकी बातों को सुनकर आपका दिल घबराने लगता है तो इस परिस्थिति पर आपको ध्यान देने की जरूरत है।

'मुझे कोई और चाहिए'

अगर आप अपने पार्टनर के अलावा किसी और लड़के की तरफ आकर्षित हो रही हैं या फिर आपके दिमाग में कोई और चाहिए वाले ख्याल आ रहे हैं तो आप इस रिश्ते में बिलकुल भी खुश नहीं हैं इसे खत्म करना ही बेहतर रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़