Shift के बाद अब नहीं करना पड़ेगा काम, खुद बंद हो जाएगा सिस्टम, Madhya Pradesh की IT Company ने बनाया अनोखा Software

madhya pradesh IT company unique software
LinkedIn/@tanvikhandelwal
एकता । Feb 16 2023 3:58PM

आईटी कंपनी ने कर्मचारियों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस करने के लिए ये पहल शुरू की है। ऑफिस के घंटे खत्म हो जाने के बाद उनके द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर कर्मचारियों के सिस्टम को बंद कर देता है। यह सॉफ्टवेयर कर्मचारियों को दस मिनट पहले सिस्टम बंद होने की वार्निंग भी देता है।

वर्किंग लोगों के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस नहीं बना पाने की वजह से लोगों की मानसिक हालात बुरी तरह प्रभावित होती है, जिसका असर उनके काम पर भी पड़ता है। इसी को देखते हुए अब मध्य प्रदेश की एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई पहल शुरू की है। दरअसल, इस कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर डिज़ाइन किया है, जो शिफ्ट खत्म होने के बाद कर्मचारियों के सिस्टम को बंद कर देता है और उन्हें घर जाने को कहता है। बता दें, सॉफ्टवेयर सिस्टम बंद करने से पहले कर्मचारी को वार्निंग भी देता है।

इसे भी पढ़ें: Viral Video । Railway Track पर लेटकर Pre Wedding Video शूट करा रहा था कपल, DSP ने फटकार लगाकर भगाया

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ होगी बैलेंस

आईटी कंपनी ने कर्मचारियों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस करने के लिए ये पहल शुरू की है। ऑफिस के घंटे खत्म हो जाने के बाद उनके द्वारा बनाया गया सॉफ्टवेयर कर्मचारियों के सिस्टम को बंद कर देता है। यह सॉफ्टवेयर कर्मचारियों को दस मिनट पहले सिस्टम बंद होने की वार्निंग 'चेतावनी!! आपकी शिफ्ट का समय समाप्त हो गया है, ऑफिस सिस्टम 10 मिनट में बंद हो जाएगा, प्लीज घर जाओ' भी देता है। कंपनी की इस पहल ने उसे सोशल मीडिया पर चर्चा में ला दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स को कंपनी की ये पहल पसंद आ रही है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी ने सरेआम किया Liplock, कमला हैरिस के पति को Kiss करने वाला वीडियो हुआ वायरल

कंपनी की एचआर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

एचआर तन्वी खंडेलवाल ने अपनी कंपनी के वर्क कल्चर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने सिस्टम पर वार्निंग साइन की तस्वीर के साथ एक नोट लिखा। तन्वी ने लिखा, 'यह प्रचारात्मक और काल्पनिक पोस्ट नहीं है! ये है हमारे ऑफिस की हकीकत!! सॉफ्टग्रिड कंप्यूटर। मेरे एम्प्लायर #WorkLifeBalance का समर्थन करते हैं। उन्होंने यह विशेष रिमाइंडर डाला, जो काम के घंटों के बाद मेरे डेस्कटॉप को लॉक कर देता है और एक चेतावनी जारी करता है।'  


तन्वी ने आगे लिखा, 'काम के घंटे के बाहर कोई और कॉल और मेल नहीं!! क्या यह शानदार नहीं है? इसलिए, मुझे लगता है कि यदि आप इस प्रकार की संस्कृति में काम कर रहे हैं, तो आपको अपना मूड सुधारने के लिए किसी मंडे मोटिवेशन या फन फ्राइडे की आवश्यकता नहीं है! और ये है हमारे ऑफिस की हकीकत !! हाँ, इस युग में हम लचीले काम के घंटे और खुशनुमा माहौल में विश्वास करते हैं। हम सभी को चीयर्स!!'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़