11 लाख रूपए खर्च करके इंसान से 'कुत्ता' बना शख्स, तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे दंग

man turn into dog
unsplash

जापान में एक शख्स को कुत्ते जैसा दिखने का ऐसा शौक चढ़ा कि उसने के लिए 11 लाख रुपए खर्च कर दिए। जी हां, यह बात आपको अजीब जरूर लग रही होगी लेकिन यह बिलकुल सच है।

कुछ लोगों को कुत्तों से बहुत प्यार और लगाव होता है। जब हम किसी रईस आदमी की कार में कुत्ते को ठाठ से घूमते हुए देखते हैं तो मजाक में कहते हैं कि काश इस कुत्ते जैसी जिंदगी होती। लेकिन जापान में एक शख्स को कुत्ते जैसा दिखने का ऐसा शौक चढ़ा कि उसने के लिए 11 लाख रुपए खर्च कर दिए। जी हां, यह बात आपको अजीब जरूर लग रही होगी लेकिन यह बिलकुल सच है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जापान के इस शख्स का नाम Toco है। उसका कहना है कि वह बचपन से ही जानवरों की जिंदगी जीना तक जाता था और उसे कुत्तों से बहुत प्यार था। अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए Toco ने कॉस्टयूम स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया। यहां से उसने अपने लिए एक अल्ट्रा रियलिस्टिक डॉग कॉस्टयूम बनवाया। इसे पहनने के बाद Toco एकदम कुत्ते जैसा दिखता है और कोई भी उसे इंसान नहीं समझता।

Zeppet ने इस कॉस्टयूम को तैयार करने के लिए सिंथेटिक्स व का इस्तेमाल किया। वहीं, इसे बनाने में 40 दिन का वक्त लगा है। आपको बता दें कि इस कॉस्टयूम को खरीदने के लिए Toco ने 2 मिलीयन येन यानी 11 लाख 63 हजार रुपए फीस के तौर पर दिए।

Toco ने इस कॉस्ट्यूम को पहनकर ट्विटर पर अपनी तस्वीरें में शेयर की हैं। इस कॉस्टयूम को पहनने के बाद Toco कहीं से भी इंसान नहीं लगता है। इसे पहनकर वह वाकई एक कुत्ते जैसा नजर आता है। Toco ने यूट्यूब पर अपनी कुत्तों वाली जिंदगी की अपडेट देने के लिए एक चैनल पर बनाया है। इंटरनेट पर उनकी चर्चा चारों तरफ है। Toco का कहना है कि वह इंसान से कुत्ता बनकर बहुत खुश हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़