पहले सफलता के साथ पूरी की मैराथन, फिर हो गई 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जानें क्या रहा कारण

marathon
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 28 2023 4:18PM

ऐसा ही एक मामला लंदन में सामने आया है जहां एक व्यक्ति जो अपने जीवन में कई मैराथन में भाग ले चुका था मगर हाल ही में हुई मैराथन को सफलतापूर्वक खत्म करने के बाद उसकी मौत हो गई। इस व्यक्ति का नाम है स्टीव शंक्स, जो 45 वर्ष की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए।

जिस व्यक्ति का जन्म हुआ है उसका अंत भी होना ही है। कई लोगों को बेहद आसान मौत मिलती है जबकि कुछ लोगों को काफी मुश्किल मौत मिलती है। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें उनका पसंदीदा काम करते हुए ही मौत मिल जाती है, जैसा की हॉलीवुड स्टार पॉल वॉकर के साथ हुआ था, जिन्हें गाड़ियों और रफ्तार से बेहद प्यार था और उसी के बीच रहते हुए उनकी मौत हो गई है। पॉल वॉकर का निधन 30 नवंबर को 2013 में गाड़ी चलाते हुए हुआ था।

ऐसा ही एक मामला लंदन में सामने आया है जहां एक व्यक्ति जो अपने जीवन में कई मैराथन में भाग ले चुका था मगर हाल ही में हुई मैराथन को सफलतापूर्वक खत्म करने के बाद उसकी मौत हो गई। इस व्यक्ति का नाम है स्टीव शंक्स, जो 45 वर्ष की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। स्टीव ने अपने जीवन में कई मैराथन में हिस्सा लिया था। मगर उनकी मौत भी एक मैराथन को पूरी करने के बाद ही हुई है।

स्टीव को अब सोशल मीडिया पर यूजर्स श्रद्धांजलि दे रहे है। जानकारी के मुताबिक स्टीव ने हाल ही में आयोजित की गई एक मैराथन में हिस्सा लिया था। इस मैराथन को सफलता के साथ उन्होंने तीन घंटे में पूरा किया था। इस मैराथन को पूरा करने के बाद उनकी मौत हो गई। दरअसल वो जैसे ही घर लौटे तो उनका निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपनी कार में बैठे हुए ही अपने प्राण त्याग दिए। हालांकि अब तक ये सामने नहीं आया है कि उनकी मौत कैसे हुई है। इसकी जांच की जा रही है।

स्टीव की मृत्यु को लेकर मैराथन के ऑर्गनाइजर के पेज पर भी पुष्टि की गई है। बता दें कि स्टीव ने हाल ही में आयोजित की गई मैराथन को तीन घंटे में ही पूरा कर लिया था। इसके बाद वो घर जाने के लिए अपनी गाड़ी से रवाना हुए मगर रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। ये भी कहा गया है कि स्टीव को दौड़ना काफी पसंद था। दौड़ लगाने से स्टीव को खुशी मिलती थी। दौड़ लगाने के अलावा उन्हें संगीत से भी काफी लगाव था। उनके जाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस श्रद्धांजलि दे रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़