एलियंस को लेकर आया नया अपडेट, US पेंटागन की रिपोर्ट ने UFO को लेकर जारी की रिपोर्ट

पेंटागन के खुफिया और सुरक्षा विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी रोनाल्ड मोल्ट्री के मुताबिक यूएफओ की जांच में अब तक एलियंस के संबंध में कुछ नहीं मिला है। अब तक ऐसी वस्तुएं नहीं मिली हैं जो धरती के बाहर की हों।
यूएफऔ और एलियंस की दुनिया में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। जिन लोगों को उम्मीद थी कि यूनिवर्स में कहीं एलियंस की मौजूदगी है उसे लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने बड़ा खुलासा किया है। इस बात में कोई दो राय न हीं है कि कई लोग यूएफओ और एलियंस को सच मानते आए हैं जबकि कई लोगों को इनके अस्तित्व पर भरोसा नहीं होता है। आज भी उड़नतश्तरी, एलियंस और यूएफओ हमारी दुनिया के लिए एक अनसुलझा रहस्य बने हुए है। दुनिया भर में एलियंस को लेकर अलग अलग विचार साझा किए जाते रहे है।
इसी बीच अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन को अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं से संबंधित नई नई रिपोर्ट मिली है। इस रिपोर्ट में अब तक एलियंस के होने या उनके जीवन को लेकर किसी तरह का सबूत नहीं मिला है। ऐसे में एलियंस के अस्तित्व को लेकर अभी ठोस जानकारी नहीं मिली है।
ये जानकारी जुलाई में स्थापित किए गए ऑल-डोमेन एनोमली रेजोल्यूशन ऑफिस के जरिए मिली है। इस ऑफिस की मदद से आसमान में अज्ञात वस्तुओं को ट्रैक किया जा सकता है। ये पानी के नीचे और अंतरिक्ष में मौजूद वस्तुओं पर भी पैनी नजर रखता है। बता दें कि पेंटागन लंबे समय से यूएफओ और इससे संबंधित वस्तुओं पर काम कर रहा था। अधिकारी का कहना है कि ये कार्यालय सैन्य विमानों द्वारा अज्ञान उड़ने वाली वस्तुओं का भी ध्यान रखता है।
पेंटागन के खुफिया और सुरक्षा विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी रोनाल्ड मोल्ट्री का कहना है कि लंबे समय से जांच की जा रही है। जांच में अब तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है जो धरती का ना हो। पेंटागन को कई रिपोर्ट मिली है, जिनमें से कुछ रिपोर्ट पुरानी भी है। अधिकारी का कहना है कि कई मामलों को खतरनाक नहीं कहा जा सका। आसमान में गुब्बारे जैसी चीजें और यूएवी जैसी चीजें हो सकती है।
अन्य न्यूज़












