स्वास्थ्य खतरे को देखते हुए पार्टी पॉपर्स पर प्रतिबंध लगाया गया

Party poppers banned owing to health risks: CPCB directive
[email protected] । May 2 2018 9:21PM

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने समारोहों और कार्यक्रमों के दौरान इस्तेमाल होने वाले पार्टी पॉपर्स से स्वास्थ्य को पहुंचने वाले खतरों के मद्देनजर उन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने समारोहों और कार्यक्रमों के दौरान इस्तेमाल होने वाले पार्टी पॉपर्स से स्वास्थ्य को पहुंचने वाले खतरों के मद्देनजर उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन पॉपर्स से आंखों को नुकसान पहुंचता है और चेहरे पर जख्म होने का खतरा रहता है। प्रदूषण बोर्ड ने अपने कार्यालयी ज्ञापन में कहा है कि सभी पार्टी पॉपर्स पर प्रतिबंध लगाया जाता है। सिर्फ कम्प्रेस्ड हवा को बतौर चार्ज और नरम कागज को स्ट्रीमर्स के तौर पर इस्तेमाल करने वाले पॉपर्स के इस्तेमाल की इजाजत होगी।

बोर्ड का कहना है कि पार्टी पॉपर्स में सामान्य तौर पर चार्ज के रूप में विस्फोटकों को प्रयोग होता है जो कागजों के टुकड़ों और अन्य चीजों को बाहर की तरफ धकेलते हैं। इन पॉपर्स में लाल फॉसफोरस, पोटैशियम क्लोरेट और पोटैशियम परक्लोरेट का इस्तेमाल होता है जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। बोर्ड का यह भी कहना है कि यह भोजन सामग्री के साथ मिल जाता है और इससे कई तरह से नुकसान पहुंचता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़