फिर चर्चा में आए पोप फ्रांसिस, समलैंगिक लोगों के लिए उपयोग की आपत्तिजनक शब्द

Pope Francis
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

पोप फ्रांसिस द्वारा समलैंगिक लोगों के लिए आपदा जनक शब्द इस्तेमाल करने का दावा इटली के दो शीर्ष मीडिया संस्थानों ने किया है। दोनों मीडिया संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पोप फ्रांसिस ने कहा कि सेमिनरीज या धार्मिक संस्थाओं में समलैंगिक लोग भरे हुए हैं।

पोप फ्रांसिस एक बार फिर से समलैंगिक लोगों पर दिए बयान के कारण चर्चा में आ गए हैं। इस बार प्रॉपर फ्रांसिस ने समलैंगिक लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया है जिसका दावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पोप फ्रांसिस इटालियन बिशप के साथ बंद दरवाजा के पीछे एक बैठक कर रहे थे। इस बैठक में उन्होंने समलैंगिक लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्द प्रयोग किया है। 

 

मीडिया संस्थान का दावा 

पोप फ्रांसिस द्वारा समलैंगिक लोगों के लिए आपदा जनक शब्द इस्तेमाल करने का दावा इटली के दो शीर्ष मीडिया संस्थानों ने किया है। दोनों मीडिया संस्थानों ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पोप फ्रांसिस ने कहा कि सेमिनरीज या धार्मिक संस्थाओं में समलैंगिक लोग भरे हुए हैं। पोप फ्रांसिस ने अपनी बात को रखते हुए इटालियन भाषा का उपयोग किया जिसे आपत्तिजनक शब्द माना जाता है। दोनों मीडिया संस्थानों के द्वारा किए गए इस दावे पर अब तक वेटिकन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दोनों रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। यह भी कहा गया कि अप फ्रांसिस को शायद इटालियन भाषा में इन शब्दों का अर्थ नहीं पता था इसीलिए उन्होंने इनका उपयोग किया जो कि इटली भाषा में आपत्तिजनक माने जाते हैं। 

जानकारी के मुताबिक घटना 20 में की है जब पोप फ्रांसिस इटली के बिशप कांफ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने समलैंगिक लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्द का उपयोग किया। हालांकि रोमन कैथोलिक चर्च में समलैंगिकों के प्रति पोप फ्रांसिस उदार रवैया रखते हैं। वर्ष 2013 में पोपो फ्रांसिस ने अपने एक बयान में कहा था कि समलैंगिक भगवान की शरण में आना चाहता है तो यह भगवान की मर्जी है। मैं इसका फैसला करने वाला कोई नहीं हूं। वहीं बीते वर्ष उन्होंने पुजारी को भी यह निर्देश दिया था कि समलैंगिक जोड़ों को भी आशीर्वाद दिया करें, जिसकी कट्टरपंथियों द्वारा काफी आलोचना हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़