यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे अब ट्रेनों के विलंब होने का कारण बतायेगा

Railways to play video on platform information screens
[email protected] । May 29 2018 10:32AM

रेलवे ने प्लेटफार्म पर लगे स्क्रीनों पर वीडियो संदेश प्रसारित करने का फैसला किया है। इन संदेशों में ट्रेनों के देर से चलने के कारणों के बारे में स्पष्टीकरण दिया जाएगा और यात्रियों से सहयोग की अपील की जाएगी।

ट्रेनों के काफी देर से चलने की गंभीर समस्या के बीच रेलवे ने प्लेटफार्म पर लगे स्क्रीनों पर वीडियो संदेश प्रसारित करने का फैसला किया है। इन संदेशों में ट्रेनों के देर से चलने के कारणों के बारे में स्पष्टीकरण दिया जाएगा और यात्रियों से सहयोग की अपील की जाएगी। रेलवे सूत्रों ने कहा कि एक मिनट का वीडियो क्लिप प्रसारित किया जाएगा और ट्रेनों के देर से चलने की स्थिति में यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी शुरूआत इसी हफ्ते की जाएगी।

उन्होंने कहा कि रेलवे को उम्मीद है कि ट्रेनों के देर से चलने के कारण यात्रियों की नाराजगी कम होगी। वीडियो में संदेश होगा, ''कृपया धीरज रखें, आपका धीरज आपके भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा।’’  विलंब पर खेद जताने के अलावा वीडियो में यह भी कहा जाएगा कि पटरियों को दुरूस्त बनाने के कार्य से भविष्य में यात्रियों को यात्रा का बेहतर अनुभव होगा। उल्लेखनीय है कि करीब 30 प्रतिशत ट्रेनें देर से चल रही हैं और इस लिहाज से 2017-18 में प्रदर्शन और खराब हो गया। वर्ष 2017-18 में 71.39 प्रतिशत मेल और एक्सप्रेस समय से चलीं जबकि उसके पहले के वर्ष में यह आंकड़ा 76.69 प्रतिशत था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़