सांई बाबा समाधि शताब्दि उत्सव में करीब छह करोड़ का चढ़ावा

sai-baba-samadhi-century-celebration-fetches-nearly-six-crore-rupees
[email protected] । Oct 21 2018 2:20PM

मंदिर प्रशासन को ऑनलाइन डोनेशन, डेबिट कार्ड, बैंक चैक और डिमांड ड्राफट के माध्यम से 1.41 करोड़ रुपये मिले हैं। भक्तों ने सोने चांदी के सामान भी दिये हैं जिनकी कीमत 28.24 लाख रुपये आंकी गयी है।

शिरडी। महाराष्ट्र के शिरडी में स्थित सांईबाबा मंदिर में भक्तों ने हाल ही संपन्न हुये तीन दिवसीय ’सांईबाबा समाधि शताब्दी उत्सव‘ में 5.97 करोड़ रुपये का दान दिया। श्री सांईबाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रूबल अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि देश विदेश से आये भक्तों ने मंदिर परिसर में रखे दानपात्रों में 2.52 करोड़ रूपये दिए। ये उत्सव 17 से 19 अक्टूबर तक चला था। इसके अलावा शिरडी नगर में दान हेतु अलग काउंटर भी बनाए गये थे जिसमें लोगों ने 1.46 करोड़ रुपये की भेंट चढ़ाई।

मंदिर प्रशासन को ऑनलाइन डोनेशन, डेबिट कार्ड, बैंक चैक और डिमांड ड्राफट के माध्यम से 1.41 करोड़ रुपये मिले हैं। भक्तों ने सोने चांदी के सामान भी दिये हैं जिनकी कीमत 28.24 लाख रुपये आंकी गयी है। विदेशी मुद्रा के रूप में 24.55 लाख रूपये भी आये हैं।

इसके अलावा मंदिर प्रशासन को दर्शन शुल्क और ऑन लाइन पासों की बिक्री से 78 लाख और लडडू प्रसाद के वितरण से 28.51 लाख रुपये प्राप्त हुये हैं। शुक्रवार को समाप्त हुए इस तीन दिवसीय उत्सव में करीब तीन लाख उपासकों ने मंदिर में दर्शन किए थे। माना जाता है कि सांईबाबा ने शिरडी में ही 15 अक्टूबर को समाधि ली थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़