यूनिक तरीके से सेलिब्रेट करना है किस डे तो अपनाएं यह आसान टिप्स

kiss day
मिताली जैन । Feb 13 2022 11:24AM

किस डे को सेलिब्रेट करने की हो रही है तो यकीनन उसमें एक−दूसरे को किस करना तो शामिल है ही। इसके लिए आप दिन की शुरूआत में अपने पार्टनर को प्यार भरे तरीके से किस करें। यकीन मानिए, ऐसा करने से आपके दिन की शुरूआत में ही आपका पूरा दिन बन जाएगा।

वैलेंटाइन वीक के अलग−अलग दिनों में किस डे कपल्स के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन कपल्स सिर्फ एक−दूसरे को किस करके ही अपने दिन को यादगार नहीं बनाते, बल्कि अपने पार्टनर के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करने के लिए अन्य भी कई तरीके अपनाते हैं। पार्टनर को किस करना आपको एक अलग ही अहसास करवाता है और इसलिए किस डे वैलेंटाइन डे में सबसे स्पेशल होता है। हो सकता है कि आप भी इस बार किस डे को एक यूनिक तरीके से मनाने के बारे में सोच रहे हों तो चलिए आज हम आपको इसके कुछ आईडियाज बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: Hug Day: जादू की झप्पी से रिश्तों में मजबूत होती है प्रेम की डोर

मार्निंग किस के साथ करें दिन की शुरूआत

चूंकि बात किस डे को सेलिब्रेट करने की हो रही है तो यकीनन उसमें एक−दूसरे को किस करना तो शामिल है ही। इसके लिए आप दिन की शुरूआत में अपने पार्टनर को प्यार भरे तरीके से किस करें। यकीन मानिए, ऐसा करने से आपके दिन की शुरूआत में ही आपका पूरा दिन बन जाएगा।

यादगार जगहों पर जाएं

किस डे को सेलिब्रेट करने का एक तरीका यह भी है कि आप इस खास दिन उन जगहों पर जाएं, जो आप दोनों के लिए एक अलग मायने रखता है। मसलन, जहां आप दोनों पहली बार मिले हों या फिर जहां पर आपने एक−दूसरे को पहली बार गले लगाया हो या किस किया हो। ऐसी जगहों पर जाकर आप एक−दूसरे को किस करें और अपनी पुरानी यादों को एक बार फिर से ताजा करें।

पार्टनर को करें कॉम्पलीमेंट

सकारात्मक प्रतिक्रिया आपके रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है। हर इंसान किसी भी काम के लिए तारीफ़ सुनना पसंद करता है। आपका पार्टनर भी लंबे समय से आपके साथ है और उसने हर अच्छे−बुरे वक्त में आपका साथ दिया है तो आज के इस खास दिन आप उसके हाथों में हाथ लेकर और किस करते हुए ना सिर्फ उन्हें शुक्रिया कहें, बल्कि उनकी हर अच्छी चीज के लिए कॉम्पलीमेंट भी करें।

इसे भी पढ़ें: Promise Day पर करें आपस में वादे, जीवनभर बरकरार प्यार भरा रिश्ता

दें प्यारा सा उपहार

उपहार अपने प्यार को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन तरीका है। इसलिए अगर आप किस डे को एक यादगार तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो ऐसे में अपने पार्टनर को कोई प्यारा सा उपहार दें। उपहार कुछ ऐसा हो, जो ना सिर्फ आपके पार्टनर को बेहद पसंद आए, बल्कि वह उनके काम भी आ सके।

मिताली जैन

All the updates here:

अन्य न्यूज़