ये शख्स बाइक चलाते वक्त नहीं पहनता हेलमेट, फिर भी पुलिस नहीं काटती चालान, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

traffic police

रिपोर्ट के अनुसार, खीर की इस दिक्कत को समझते हुए पुलिस ने उसे हेलमेट पहनने के नियम से छूट दी। इसके लिए बकायदा पुलिस द्वारा उसके लिए एक सर्टिफिकेट भी जारी किया गया।

अगर आप हेलमेट नहीं पहनते तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान करती है। सड़क पर बाइक चालते वक्त हेलमेट पहनना अनिवार्य नियम है। आप चाहे किसी भी राज्य में रहते हों आपको यह नियम मानना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस का यह नियम मानते हुए हम सब बाइक चलाते हुए हेलमेट पहन कर चलते हैं, इससे हम हादसे से भी बन जाते हैं। और ट्रैफिक पुलिस हमारा चालान भी नहीं काटती। लेकिन क्या आपने सुना है, कि कोई शख्स अपने सिर का साइज बड़ा होने से हेलमेट नहीं पहन पाता और पुलिस भी उसका चालान नहीं काटती है। सुनने में आपको थोड़ा अजीब तो लग रहा होगा यह बिल्कुल हकीकत है। आइए बताते हैं आपको उस शख्स के बारे में।

 जिस शख्स की हम बात कर रहे हैं, वह गुजरात में रहता है। पुलिस के सामने ट्रैफिक रूल्स को तोड़ता है लेकिन पुलिस उसे कुछ नहीं कहती। जानकारी के मुताबिक इस शख्स का नाम जाकिर मेमन है। यह गुजरात के छोटा उदपुर का रहने वाला है। दरअसल इसे एक बार पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने पर रोका था। इस शख्स के पास गाड़ी के सारे कागजात मौजूद थे। जब उसे ट्रैफिक पुलिस वाले ने पूछा कि तुमने हेलमेट क्यों नहीं पहना तो उसने कहा साहब हेलमेट पहनना तो चाहता हूं, लेकिन मेरी साइज का कोई हेलमेट मिलता ही नहीं। मेरे सिर का साइज बड़ा है जिसकी वजह से हेलमेट सिर पर नहीं आता। ऐसे में आप ही बताओ मैं क्या करूं मैं  ट्रैफिक के सारे नियम समझता भी हूं और पालन भी करता हूं।

 जाकिर का यह जवाब सुनकर पुलिस वाले भी हैरत में पड़ गए, ट्रैफिक पुलिस वालों ने अपने आगे जाकिर को हेलमेट पहनाने की कोशिश की लेकिन उसको एक भी पिट नहीं आया। ऐसे में पुलिस वालों ने जाकिर का कोई चला नहीं काटा और उसे जाने दिया। जाकिर ने पुलिस को कहा कि, बाजार में ऐसा कोई हेलमेट नहीं है जो उसके सिर से बड़ा हो इसीलिए वह हेलमेट नहीं पहन पा रहा है। जाकिर ने पुलिस को यह बात भी बताई कि उन्होंने पूरे शहर में अपने सिर से बड़े साइज का हेलमेट खोजा लेकिन उन्हें हेलमेट नहीं मिला। रिपोर्ट के अनुसार, जाकिर की इस दिक्कत को समझते हुए पुलिस ने उसे हेलमेट पहनने के नियम से छूट दी। इसके लिए बकायदा पुलिस द्वारा उसके लिए एक सर्टिफिकेट भी जारी किया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़