सिर्फ सवालों के जवाब नहीं देगा, कैंसर की दवा भी बना देगा, एलन मस्क का Grok-4 क्या नई क्रांति लाने वाला है?

Grok-4
Freepik AI/X
अभिनय आकाश । Jul 11 2025 5:49PM

मस्क का दावा है कि ग्रोक 4 मैथ्स और साइंस जैसे टेस्ट में 25.4 % स्कोर करता है। टूल्स के साथ 44.4 % तक पहुंच जाता है। ये दूसरे एआई चैटबॉट जैसे जेमिनी 2.5 प्रो से बेहतर है। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमें लिखा था कि "आप अपनी पूरी सोर्स कोड फाइल को grok.com पर क्वेरी एंट्री बॉक्स में कट और पेस्ट कर सकते हैं और Grok 4 इसे आपके लिए ठीक कर देगा!

एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई ने अपने सबसे उन्नत एआई चैटबॉट ग्रोक 4 को लॉन्च किया है, जिसके बाद इसको लेकर मस्क का दावा है कि ये हर क्षेत्र में पीएचडी लेवल की समझ रखता है। मस्क ने कहा कि ये एआई न केवल सिर्फ जटिस सवालों का जवाब दे सकता है बल्कि 2025 के अंत तक नई टेक्नोलॉजी और 2 साल में नई फिजिक्स की खोज भी कर सकता है। लेकिन इस लॉन्च से पहले ग्रोक के कुछ आपत्तिजनक पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया। इसमें यहूदी विरोधी टिप्पणियां और हिटलर की तारीफ शामिल थी। ग्रोक 4 एआई का लेटेस्ट एआई मॉडल है जो मस्क की कंपनी ने बनाया है। जिससे ओपन एआई, चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी जैसे आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म से मुकाबला किया जा सके। इसे एक्स एआई के विशाल कोलोकस सुपर कंप्युटर पर ट्रेंड किया गया है, जिसमें 2 लाख जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: Business News: ‘एक्स’ की सीईओ लिंडा याकारिनो ने पद से इस्तीफा दिया

मस्क का दावा है कि ग्रोक 4 मैथ्स और साइंस जैसे टेस्ट में 25.4 %  स्कोर करता है। टूल्स के साथ 44.4 % तक पहुंच जाता है। ये दूसरे एआई चैटबॉट जैसे जेमिनी 2.5 प्रो से बेहतर है। मस्क ने एक्स  पर एक पोस्ट भी शेयर की थी जिसमें लिखा था कि "आप अपनी पूरी सोर्स कोड फाइल को grok.com पर क्वेरी एंट्री बॉक्स में कट और पेस्ट कर सकते हैं और Grok 4 इसे आपके लिए ठीक कर देगा! xAI में हर कोई यही करता है। कर्सर से बेहतर काम करता है। उन्होंने माना है कि भले ही AI से कभी-कभी कुछ कॉमन सेंस की बातों में चूक हो सकती है, लेकिन अकादमिक विषयों की इसकी समझ बेजोड़ है। 

इसे भी पढ़ें: Epstein files के पन्नों को सार्वजनिक करना अमेरिका पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता, एलन मस्क के ऐलान से मच जाएगा US में हंगामा

मस्क ने ये भी कहा कि ये AI जल्द ही नई टेक्नोलॉजी, जैसे रॉकेट या कैंसर की दवा, डिजाइन कर सकता है। हालांकि, उन्होंने माना कि इसमें कभी-कभी कॉमन सेंस की कमी हो सकती है और ये अभी इमेज प्रोसेसिंग में कमजोर है। वैसे अगर ग्रोक 4 कैंसर की दवा डिजाइन करता है और वो क्लिनिकल ट्रायल्स में काम करती है, तो AI ने रियलिटी टेस्ट पास किया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़