World Cancer Day 2025: 4 फरवरी को क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड कैंसर डे, जानें इसका महत्व

आजकल कैंसर के मामले काफी बढ़ने लगे हैं। आधुनिक जीवनशैली के कारण बीमारियां भी बढ़ती ही जा रही है। कैंसर के प्रति जागरुकता लाने के लिए दुनियाभर में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है।
खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान जैसे कि प्रोसेस्ड और जंक फूड का सेवन, प्रदूषण के कारण बीते 1 दशक में कैंसर के मामले केवल भारत ही में नहीं बल्कि दुनियाभर में वृद्धि देखने को मिली है। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट बताती है कि साल 2023 में भारत में कैंसर के 14,96,972 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि 2040 तक भारत में कैंसर के मामले दोगुने होंगे।
4 फरवरी को भारत और दुनिया के अलग-अलग देशो में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में बढ़ रहे कैंसर के मामलों के प्रति लोगों को चेतावनी और कैंसर को कैसे बढ़ने से रोका जा सकता है। आपको बता दें कि वर्ल्ड कैंसर डे को मनाने की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (UICC) द्वारा की गई थी। वर्ल्ड कैंसर डे खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं इस दिन का इतिहास और इसका महत्व।
वर्ल्ड कैंसर डे का इतिहास
जितने भी आम लोगों हैं उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जरुर पता होना चाहिए। दरअसल, कैंसर किन कारणों से फैलता है और कैसे फैलता, कैंसर के मिथकों को दूर करना और दुनिया भर में सरकार द्वारा चलाए जाने वाले कैंसर से जुड़े कैम्पने के बार में बताना है। वर्ल्ड कैंसर डे के दिन कैंसर का समय पर पता चलने से इसका इलाज किया जा सकते है, इसलिए विश्वभर में जागरुकता फैलाई जाती है।
वर्ल्ड कैंसर डे की थीम
हर साल ही एक खास थीम के साथ वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। यह खास थीम लगों को जागरुक करने और कैंसर के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई को प्रेरित करने के लिए बनाई जाती है। आपको बता दें कि, साल 2022-2024 की थीम क्लोज द केयर गैप (Close the Care Gap) रखा गया था। इस बार 2025 की वर्ल्ड कैंसर डे की थीम "यूनाइटेड बाय यूनीक" रखी गई है। इस थीम का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से बल्कि लोगों के साथ जीतने वाली एक लड़ाई है, जिसे हम जड़ से खत्म करना है। जैसे कि दुनिया में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, उसे यह देखकर कहना गलत नहीं होगा कि अब वक्त आ चुका है एकजुट होकर इस बीमारी से एकजुट होकर लड़ने का और सही जीवनशैली को अपनाएं।
अन्य न्यूज़