आ गया दुनिया का पहला 6G डिवाइस, अब 1 सेकेंड में डाउनलोड होगी 5HD फिल्म

6G
प्रतिरूप फोटो
Social Media
रितिका कमठान । May 13 2024 5:27PM

अमेरिका, चीन, जापान भारत जैसे देशों में 6जी को लेकर काम तेजी से जारी है। रियल-टाइम होलोग्राफ‍िक कम्‍युनिकेशन करने का सपना भी 6जी की बदौलत पूरा हो सकेगा। वर्चुअल और मिक्स्ड रिएलिटी की दुनिया में इससे नया अनुभव भी मिलने वाला है।

टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया के कुछ चुनिंदा देश हैं जो हमेशा आगे रहते हैं, जिसमें जापान का नाम भी शामिल है। दुनिया भर के कई हिस्सों में 5जी धीरे धीरे अपनी पहुंच बना रहा है। वहीं जापान अब ऐसा देश बन गया है जहां 5जी नहीं बल्कि 6जी का प्रोटोटाइप डिवाइस तैयार हो गया है। इस डिवाइस को मार्केट में पेश किया जा चुका है।

इस डिवाइस को लेकर दावा किया गया है कि ये डिवाइस 330 फीट से भी अधिक दूरी तक 100 गीगाबिट प्रति सेकेंड की स्पीड देगा। इस स्पीड से ही डेटा ट्रांसफर किया जाएगा। वर्तमान में 5जी में जो डेटा मिलता है, ये उससे 20 गुणा अधिक है। जापान में लॉन्च हुए 6जी प्रोटोटाइप डिवाइस की कुल स्पीड 5जी फोन की स्पीड से 20 गुणा अधिक है। इसकी स्पीड पर चर्चा करें तो इसकी स्पीड काफी अधिक है।

जापान ने इस डिवाइस को पार्टनरशिप में बनाया है। इस डिवाइस को बनाने में डोकोमो, एनटीटी कॉर्पोरेशन, एनईसी कॉर्पोरेशन, फुजित्सु का नाम प्रमुख है। अब तक सिंगल डिवाइस की टेस्टिंग हुई है। अभी कमर्शियल टेस्टिंग इसकी नहीं हुई है। 6जी डिवाइस के यूजर्स को बेहद फास्ट इंटरनेट की स्पीड मिल रही है, जिससे उनका एक्सपीरियंस काफी अधिक बढ़िया और शानदार हो गया है।

रिपोर्ट की मानें तो 6जी की स्पीड इतनी अधिक है कि इससे 5HD फिल्म मात्र एक सेकेंड में ही डाउनलोड हो जाएगी। इस तकनीक को लेकर काम होना बाकी है। भारत में भी 6जी लाने की दिशा में काम जारी है। वर्तमान में 5जी तकनीक ही दुनिया में काफी अच्छे से काम कर रही है। बता दें कि दुनिया के विभिन्न देशों में 5जी की स्पीड काफी अलग है।

बता दें कि अमेरिका, चीन, जापान भारत जैसे देशों में 6जी को लेकर काम तेजी से जारी है। रियल-टाइम होलोग्राफ‍िक कम्‍युनिकेशन करने का सपना भी 6जी की बदौलत पूरा हो सकेगा। वर्चुअल और मिक्स्ड रिएलिटी की दुनिया में इससे नया अनुभव भी मिलने वाला है।

5जी से होगा बेहतर
6जी नेटवर्क 5जी से काफी बेहतर होने की उम्मीद है। ये हाई फ्रिक्वेंसी बैंड के उपयोग से इस्तेमाल किया जाएगा। इस डिवाइस के उपयोग से डाटा तेजी से डाउनलोड हो सकेगा। माना जा रहा है कि ये 100 मीटर से भी अधिक की दूरी पर काम करेगा। रिपोर्ट्स का कहना है कि 6जी लाने के लिए टॉवर्स में बदलाव करना होगा। नए स्मार्टफोन्स को भी मार्केट में लॉन्च करना अहम होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़