Banana Face Mask: केले का यह Anti-Aging Face Mask देगा Korean Glass Skin जैसा ग्लो, जानें बनाने का तरीका

Banana Face Mask
Creative Common License

घर में मौजूद चीजों से बनाए गए घरेलू फेस मास्क न सिर्फ किफायती होते हैं, बल्कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इनमें से एक केले से बना फेस मास्क स्किन को अंदर से पोषण देने के अलावा डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां कम करता है और फेस पर नेचुरली ग्लो आता है।

हर किसी का सपना होता है कि उनकी स्किन हमेशा चमकदार, जवां और बेदाग दिखे। लेकिन बदलते मौसम, तनाव, धूल-मिट्टी और बढ़ती उम्र की वजह से फेस अपना नेचुरल ग्लो खो देता है। ऐसे में लोग ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कई तरह के फेस पैक और क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें केमिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं।

घर में मौजूद चीजों से बनाए गए घरेलू फेस मास्क न सिर्फ किफायती होते हैं, बल्कि इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है। इनमें से एक केले से बना फेस मास्क स्किन को अंदर से पोषण देने के अलावा डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां कम करता है और फेस पर नेचुरली ग्लो आता है।

इसे भी पढ़ें: How To Prepare Cake: घर पर केक बनाना अब नहीं मुश्किल, नए साल पर बनाएं ये Delicious Dessert, Viral है Recipe

Banana Face Mask

केले से बना फेस मास्क न सिर्फ सस्ता है, बल्कि यह त्वचा के लिए भी नेचुरल ट्रीटमेंट है। इसमें किसी केमिकल की जरूरत नहीं होती और रोजाना इस्तेमाल से इसका असर साफ नजर आता है। बनाना फेस मास्क आपकी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है, झुर्रियां कम करता है और दाग-धब्बे मिटाने के साथ फेस को नेचुरल ग्लो देता है।

झुर्रियां होगी कम

बढ़ती उम्र या तनाव की वजह से चेहरे पर फाइन लाइन्स और झुर्रियां आने लगती हैं। वहीं बनाना फेस मास्क निशानों को हल्का करता है, क्योंकि केले में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। जब इसमें दही मिलाया जाता है, तो यह त्वचा को हल्का एक्सफोलिएट करके टाइट बनाता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए आधा केला मैश कर लें। इसमें दो चम्मच सादा दही डालकर अच्छे से मिलाएं। फिर इसको फेस पर अप्लाई करें और इसको आंखों के पास न लगाएं। फिर 20 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें। यह मास्क झुर्रियों को कम करता है और स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाता है। जिससे आपका चेहरा यंग और टाइट दिखता है।

बनाना-हनी फेस मास्क

अगर फेस पर दाग-धब्बे या पिग्मेंटेशन की समस्या है, तो केला और शहद का यह कॉम्बिनेशन फेस के लिए एकदम परफेक्ट है। इसको बनाने के लिए आधा पका हुआ केला मैश कर लें और इसमें एक चम्मच शहर डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसको फेस पर अप्लाई करें और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है, खुजली और सूजन को शांत करता है। वहीं इस फेस मास्क से डार्क स्पॉट्स को धीरे-धीरे हल्का करता है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़