Cleaning Tips: तकिए के जिद्दी तेल के दागों से पाएं छुटकारा, ये आसान तरीके मिनटों में करेंगे कमाल

रात को सोने से पहले महिलाएं अक्सर बालों में तेल लगाती हैं। ऐसे में सोने के दौरान वह जिस तकिए का इस्तेमाल करती हैं, उस पर तेल के निशान लग जाते हैं। यह निशान तकिए को काला कर देते हैं। ऐसे में आप इन नुस्खों की मदद से कवर को नए जैसा चमका सकती हैं।
रात को सोने से पहले महिलाएं अक्सर बालों में तेल लगाती हैं। ऐसे में सोने के दौरान वह जिस तकिए का इस्तेमाल करती हैं, उस पर तेल के निशान लग जाते हैं। यह निशान तकिए को काला कर देते हैं। ऐसे में अगर आप तकिए से जिद्दी दाग निकालना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप तकिए पर से तेल के जिद्दी निशान कैसे निकाल सकते हैं। वहीं इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।
ऐसे निकाले तकिये से जिद्दी दाग
तकिये के जिद्दी निशानों को बाहर निकालने में बेकिंग सोडा मदद कर सकता है। इसके लिए आधी बाल्टी पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं। फिर तकिए के कवर को बाल्टी में डाल लें और फिर करीब 30-35 मिनट तक इसको पानी में भीगा रहने दें। फिर कवर को बाहर निकालकर अच्छे से रगड़कर साफ पानी से धो लें। आप पाएंगी कि यह निशान हल्के हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Cleaning Hacks: जिद्दी पसीने के दाग अब नहीं करेंगे परेशान, रसोई के इन नुस्खों से कपड़े चमक उठेंगे
आप तेल के निशानों को नींबू के इस्तेमाल से भी हल्का कर सकते हैं। सबसे पहले आधी बाल्टी पानी में बेकिंग सोडा के साथ नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण में 30 मिनट के लिए तकिए का कवर डाल दें। आधे घंटे बाद कलर को निकालकर ब्रश से रगड़ें। ऐसा करने से तकिए के कवर से तेल के निशान हट जाएंगे।
अगर आपके पास डिटर्जेंट है, तो आप आधी बाल्टी पानी में डिटर्जेंट को मिक्स कर लें। फिर जब झाग बन जाए, तो इसमें तकिए का कवर डालें। 30 मिनट बाद कवर को निकालकर ब्रश के जरिए साफ कर लें। फिर कवर को नॉर्मल पानी से धो लें। ऐसा करने से तेल के निशान हल्के हो जाएंगे।
मार्केट में आजकल कई ऐसे केमिकल्स मौजूद हैं, जो तेल के जिद्दी निशानों को दूर कर सकते हैं। इन्हीं में से एक हाइड्रोजन परॉक्साइडहै। आप मार्केट से हाइड्रोजन परॉक्साइड को खरीद लें। इसके बाद इसको कवर के प्रभावित स्थान पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर कवर को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से दाग हल्के हो जाएंगे।
अन्य न्यूज़












