अपनाएं ये टिप्स, घर में एक भी नहीं रहेगा चूहा

rat
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Jan 17 2023 12:16PM

पेपरमिंट ऑयल की खुशबू यूं तो हर किसी को बेहद पसंद आती है, लेकिन चूहों को यह गंध पसंद नहीं आती है। आपको बस इतना करना है कि पेपरमिंट के तेल में रूई डुबोएं और उन्हें अपने घर, रसोई, अटारी या किसी भी चूहे वाले एरिया में फैलाएं।

घरों में चूहे हो जाना बेहद आम बात है। एक बार जब घर में चूहों का आतंक शुरू हो जाता है तो उनसे निजात पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। चूहे ना केवल आपकी किचन में सामान को बर्बाद कर देते हैं, बल्कि कपड़ों से लेकर किताबों व अन्य कई सामान को भी नुकसान पहुंचाते हैं। हो सकता है कि आपके घर को चूहों ने अपना घर बना लिया हो और आप उनके कारण बेहद परेशान हो गए हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर से चूहों को दूर भगा सकते हैं-

पेपरमिंट ऑयल का करें इस्तेमाल

पेपरमिंट ऑयल की खुशबू यूं तो हर किसी को बेहद पसंद आती है, लेकिन चूहों को यह गंध पसंद नहीं आती है। आपको बस इतना करना है कि पेपरमिंट के तेल में रूई डुबोएं और उन्हें अपने घर, रसोई, अटारी या किसी भी चूहे वाले एरिया में फैलाएं। ये चूहों को आपके घर से दूर भगाएंगे। इतना ही नहीं, आप अपने घर में पुदीना के पौधे उगाएं। इससे भी चूहे आपके घर में आने से बचेंगे।

इसे भी पढ़ें: How to style home like hotels: घर को बनाएं होटल जैसा cozy

काली मिर्च का करें इस्तेमाल

चूहे गंध के प्रति बेहद संवेदनशील होते हैं और इसलिएर तीखी गंध उन्हें भगाने में मदद करती है। तीखी गंध न केवल उनके लिए असहनीय होती है, बल्कि इससे उन्हें सांस लेने में भी मुश्किल होती है। आपको बस इतना करना है कि आप चूहों के प्रवेश मार्ग व कोनों पर काली मिर्च को छिड़कें।

प्याज और लहसुन आएगा काम

प्याज और लहसुन चूहों से छुटकारा पाने के लिए भी एक बेहतरीन घरेलू उपचार है। इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। बस आप कुछ कटे हुए प्याज को उनके छेद या प्रवेश द्वार के बाहर रख दें। यह उन्हें आपके घर में घुसने से रोकने के लिए पर्याप्त होगा। लेकिन प्याज का उपयोग करते समय आपको अतिरिक्त सतर्क रहना होगा क्योंकि वे दो दिनों के भीतर सड़ जाएंगे और आपको उन्हें ताजा प्याज से बदलना होगा। सड़े हुए प्याज को फेंक दें क्योंकि वे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए जहरीले हो सकते हैं। इसी तरह, आप लहसुन को कूटकर व उसे पानी में मिक्स करके उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़