Leather Bags Care Tips: अगर सालों साल तक इस्तेमाल करना है लेदर बैग, तो आजमाएं ये टिप्स

 Leather Bags
unsplash

आमतौर पर महिलाओं के पास लेदर बैग होते हैं। लेकिन इसकी अच्छे से केयर न करें तो पर्स जल्दी खराब होने लगता है। इसे सालों तक यूज करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, आपका बैग एकदम न्यू लगेगा। अगर आप भी अपने लेदर की लक्जरी बैग सालों तक एकदम नया जैसा रखना चाहती हैं, तो आप इन टिप्स को फॉलो करें।

लेदर के बैग काफी महंगे होते है जिस वजह से इन्हें बार-बार खरीदना बस की बात नहीं होती है। शानदार क्वालिटी और लक्जरी डिजाइन के कारण हर महिलाएं इन पर्स को जरुर खरीदना पसंद करती है। लेदर बैग की खास बात है कि यह सभी आउटफिट्स पर मैच हो जाते हैं। इसी वजह से महिलीओं को ये बैग कुछ ज्यादा हू पसंद होते हैं। इन महंगे लेदर पर्स को हम सभी खरीद तो लेते है लेकिन इनकी केयर सही ढंग से नहीं करते। जिस वजह यह जल्दी खराब होने लगते हैं। अगर आप भी अपने लेदर की लक्जरी बैग सालों तक एकदम नया जैसा रखना चाहती हैं, तो आप इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

न रखें ज्यादा सामान

कहीं पर आप जाते हैं, तो आप लेदर की पर्स को कैरी करते हैं, तो कोशिश करें कि इसमें बहुत ज्यादा सामान न रखें। इससे आपके बैग के फटने की संभावना अधिक होने लगती है। मेकअप के सामान जैस लिपस्टिक, काजल, परफ्यूम, क्रीम आदि के ढक्कन खुलने पर बैग में दाग लग जाते हैं, जो बैग को खराब कर सकता है।

लेदर में लगे दाग को तुरंत हटा दें

ट्रैवल के दौरान कई बार गलती से बैग में दाग लग जाते हैं, तो कोशिश करें कि इसे तुरंत साफ करके हटा दें। ज्यादा दिन तक रहने से यह जिद्दी दाग में तब्दील हो जाते हैं। इसलिए, अगर आप इसे नया जैसा रखना चाहती हैं, तो इसका विशेष ख्याल रखें।

लेदर बैग को खुले जगह पर न रखें

लेदर बैग को हमेशा बंद अलमारी में रखना सही होता है। बाहर रखने से बैग पर धूल- मिट्टी जमा हो जाती है और अगर ऐसे ही बाहर रखेंगे तो गंदगी बैठ जाएगी। इस कारण आपका पर्स देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता और जल्दी पुराना भी लगने लगेगा।

बैग को ज्यादा न धोएं

अगर आप लेदर बैग को एकदम नया जैसा रखना चाहती है तो इसे बार-बार न धोएं। इसलिए, इसे कभी-कभी ही धोएं और जहां दाग लगी है खासकर उसी जगह को साफ करें। पूरे पर्स को रगड़ने से बचें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़