टॉवल पर लग गया है हेयर डाई का दाग तो इस तरह करें उसे साफ

hair dye stain
Prabhasakshi
मिताली जैन । Apr 30 2023 10:58AM

सिरके को आप अपनी किचन में ही नहीं, बल्कि क्लीनिंग में भी काम में ला सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि 2 कप सफेद सिरका और 2 बड़े चम्मच कपड़े धोने का डिटर्जेंट लें। आप इन दोनों को एक बाल्टी गुनगुने पानी में मिला लें।

बालों को कलर करने के लिए अक्सर हम हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। हेयर डाई से बाल तो कलर हो जाते हैं, लेकिन उसके दाग टॉवल पर लग जाते हैं। हेयर डाई के दाग जल्द से टॉवल से जाते नहीं हैं और इसके कारण टॉवल हमेशा गंदा ही नजर आता है। भले ही उसे कितना भी साफ कर लें, वह दाग रह ही जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, ऐसे कई आसान तरीके होते हैं, जिन्हें अपनाकर आप टॉवल पर लगे इस हेयर डाई के दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में-

माउथवॉश की लें मदद

माउथवॉश ना केवल आपकी ओरल हेल्थ का ख्याल रखता है, बल्कि इसकी मदद से आप तौलिए पर लगे हेयर डाई के दाग को भी आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आप टॉवल पर लगे दाग पर माउथवॉश डालें और फिर अपने पुराने टूथब्रश का उपयोग करके इसे साफ़ करें। इसके बाद आप दाग पर थोड़ा माउथवॉश और डालें और इसे भीगने दें। 5 मिनट के बाद आप अपने तौलिए को क्लीन करें। 

इसे भी पढ़ें: Heat Rash: गर्मी में घमौरियों ने कर रखा है परेशान, तो इन घरेलू उपायों से छोटू को रखिए ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

सिरका आएगा काम

सिरके को आप अपनी किचन में ही नहीं, बल्कि क्लीनिंग में भी काम में ला सकते हैं। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि 2 कप सफेद सिरका और 2 बड़े चम्मच कपड़े धोने का डिटर्जेंट लें। आप इन दोनों को एक बाल्टी गुनगुने पानी में मिला लें। अपने तौलिये को इस मिश्रण में कुछ घंटों के लिए भीगने दें। इसके बाद आप अपने तौलिए को क्लीन करें। 

हेयरस्प्रे की लें मदद

अगर आपकी हेयर किट में हेयरस्प्रे है तो ऐसे में आपको टॉवल पर लगे दाग को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि अपना हेयरस्प्रे लें और इसे दाग वाली जगह पर स्प्रे करें। हेयरस्प्रे में अल्कोहल और अन्य केमिकल्स होते हैं जो दाग को साफ करने में मदद कर सकते हैं। करीबन 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, टॉवल को क्लीन करें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़