पुरानी टी−शर्ट की मदद से इस तरह बनाएं मास्क

mask
मिताली जैन । Jun 2 2021 12:37PM

सबसे पहले आप सभी जरूरी सामान को अपने पास रखें। इस बार हर बिना सिलाई के मास्क बनाने का तरीका बता रहे हैं, इसलिए आपको सुई−धागे या सिलाई मशीन की जरूरत नहीं होगी। बस आप एक रूलर, कैंची और एक टी−शर्ट को अपने पास रखें।

आज के समय में जिस तरह कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए मास्क पहनना बेहद अनिवार्य हो गया है। कोरोना की दवाई ईजाद होने के बाद भी कोरोना संक्रमण अपना कहर बरपा रहा है और शायद यही कारण है कि देश के अधिकतर राज्यों में दोबारा लॉकडाउन किया जा चुका है। ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए घर पर रहने की सलाह दी जा रही है और जब भी आप बाहर निकलें तो ऐसे में आप मास्क को अपना साथी बनाएं। यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के डिजाइन व कलर के मास्क मिल जाएंगे। लेकिन अगर आपके घर पर पुरानी टी−शर्ट मौजूद है तो उसकी मदद से आप बिना सिलाई किए हुए भी मास्क तैयार कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको पुरानी टी−शर्ट से मास्क बनाने के आसान स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: पुरानी फटी बेडशीट को कुछ इस तरह करें इस्तेमाल

स्टेप 1

सबसे पहले आप सभी जरूरी सामान को अपने पास रखें। इस बार हर बिना सिलाई के मास्क बनाने का तरीका बता रहे हैं, इसलिए आपको सुई−धागे या सिलाई मशीन की जरूरत नहीं होगी। बस आप एक रूलर, कैंची और एक टी−शर्ट को अपने पास रखें। कोशिश करें कि वह 100 प्रतिशत कॉटन फैब्रिक हो, ताकि उससे बने मास्क को पहनते समय आपको कोई परेशानी ना हो। इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आस्तीन आपकी नाक और मुंह को ढकने के लिए काफी बड़ी है।

स्टेप 2

अब आप शर्ट को एक टेबल पर सपाट रखें। एक आस्तीन को कैंची की मदद से काटें, फिर इसे एक तरफ रख दें।

स्टेप 3

अब आप कपड़े का एक लूप प्रदान करते हुए, टी−शर्ट के निचले भाग के साथ 1 इंच की पट्टी काटें।

स्टेप 4

इसके बाद आप लूप के माध्यम से काटें ताकि आपके पास कपड़े की एक लंबी पट्टी हो। यह आपके मास्क का स्टैप होगा। 

स्टेप 5

अब आप कट की हुई आस्तीन को मेज पर रखें, ध्यान रखें कि इसका फेस ऊपर की ओर हो। इसके बाद आप टॉप पर एक लूप छोड़कर, आस्तीन के किनारों के माध्यम से पट्टी के सिरों को स्लाइड करें।

स्टेप 6

आपका मास्क बनकर तैयार है। इसे लगाने के लिए, अपने चेहरे पर मास्क को अपने सिर के ऊपर लूप के साथ व्यवस्थित करें। पट्टियों को पुल करें और पीछे खींचकर पक्षों को ऊपर उठाएं, और सिरों को अपनी गर्दन के पीछे बांधें। मास्क को आराम से फिट होना चाहिए, जिसमें दोनों परतें आपके मुंह और नाक को कवर करती हैं।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़