कंडीशनर की मदद से करें यह अनोखे काम

conditioner hacks
मिताली जैन । May 2 2020 3:03PM

अगर आप अपनी किचन में मौजूद स्टेनलेस स्टील को आसान तरीके से पॉलिश करना चाहती हैं तो आप कंडीशनर की मदद लें। बस, आप इसे स्टील के बर्तन पर अप्लाई करके रब करें। इसके बाद साफ कपड़े से क्लीन करें। आपके स्टील के बर्तन चमकने लगेंगे।

हेडवॉश करने का प्रोसेस तब तक पूरा नहीं माना जाता, जब तक शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल ना किया जाए। वैसे तो कंडीशनर की मदद से बालों को सिल्की व स्मूद बनाया जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल महज यहीं तक सीमित नहीं है। अगर आप चाहें तो इसकी मदद से अपने घर की कई समस्याओं को भी आसानी से दूर कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कंडीशनर का किस−किस तरह इस्तेमाल कर सकती हैं−

इसे भी पढ़ें: किचन से बाहर भी घर में कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है विनेगर

चमकाए स्टील

अगर आप अपनी किचन में मौजूद स्टेनलेस स्टील को आसान तरीके से पॉलिश करना चाहती हैं तो आप कंडीशनर की मदद लें। बस, आप इसे स्टील के बर्तन पर अप्लाई करके रब करें। इसके बाद साफ कपड़े से क्लीन करें। आपके स्टील के बर्तन चमकने लगेंगे।

मेकअप रिमूवर

मेकअप को रिमूव करने के लिए यूं तो मार्केट में कई तरह मेकअप रिमूवर मिलते हैं, जो वास्तव में काफी महंगे होते हैं। लेकिन अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है या फिर आप इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहतीं तो इसकी जगह कंडीशनर को अप्लाई करें। हेयर कंडीशनर मेकअप को आसानी से रिमूव कर देता है।

निकालें अंगूठी

कई बार ऐसा होता है कि अंगूठी आपकी उंगली में टाइट हो जाती है और फिर उसे निकालने में काफी तकलीफ होती है। कई बार तो अंगूठी निकलती भी नहीं है और काफी दर्द होता है। ऐसे में उंगली से अंगूठी निकालने के लिए आप हेयर कंडीशनर की मदद लें। इससे आपकी उंगली से अंगूठी आसानी से निकल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: छोटी सी टूथपिक से आप कर सकते हैं यह बड़ा काम

शेविंग के बाद

जब आप पैरों को शेव करती हैं तो उसके बाद स्किन रफ और इरिटेटिड नजर आती है। ऐसे में आप अपने पैरों पर हेयर कंडीशनर को अप्लाई कर सकती हैं। यह एक लोशन की तरह काम करती है और आपकी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देती है।

टूल्स को जंग से बचाना

अक्सर हर घर में एक टूल बॉक्स होता है और अगर उस टूलबॉक्स में उपकरणों का सही तरह से ख्याल ना रखा जाए तो इससे उनमें जंग लगना शुरू हो जाता है। ऐसे में उन्हें जंग से बचाने का एक सबसे अच्छा तरीका है हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करना। आप अपने टूल्स पर हेयर कंडीशनर अप्लाई करें और उसे रगड़कर साफ करें। इससे टूल्स पर लगा जंग आसानी से क्लीन हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: जानिए ऐसे करें ईयरबड के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल

मेकअप ब्रश का ख्याल

कंडीशनर वास्तव में ब्रश के ब्रिसल्स को उसी तरह मजबूत करता है जिस तरह से यह बालों को मुलायम बनाता है। जब भी आप मेकअप ब्रश को क्लीन करें तो आखिरी में हेयर कंडीशनर को भी अप्लाई करें। यह आपके ब्रश के ब्रिसल्स को साफट बनाने के साथ−साथ उसकी शेल्फ लाइफ को भी बेहतर बनाएगा।

मिताली जैन 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़